वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल का खाद्य अधिकारी को धमकी देने का ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में नेता जी हुक्म न मानने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरज विश्वकर्मा को उल्टा करके लटकाने और झाबुआ जैसे पिछड़े क्षेत्र में ट्रांसफर कराने की धमकी देते हुए सुने जा सकते हैं। हालांकि वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि Lalluram.Com नहीं करता है। वहीं वायरल ऑडियो पर मंत्री जी ने अभी तक कोई सफाई नहीं दी है। हालांकि खाद्य अधिकारी ने ढाबा संचालक द्वारा मारपीट की बात कही है।

गरबा में बिना आईडी एंट्री करने पर पहली कार्रवाईः इंदौर में 7 मुस्लिम युवक गिरफ्तार, गलत जानकारी देकर किया था प्रवेश, देखें वीडियो

वहीं मंत्री का ऑडियो वायरल होने के साथ ही सतना ही नहीं पूरे प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। विपक्ष मामले को लेकर सत्तासीन बीजेपी को घेरने का मन बना चुकी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष महिलाओं से करते हैं छेड़छाड़ः उनके प्रति निगाहें ठीक नहीं, किसने लगाया ये सनसनीखेज आरोप, पढ़िए पूरी खबर

मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में अधिकारी लगातार कर रहे कार्रवाई

दरअसल खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरज विश्वकर्मा लगातार आये दिन अमरपाटन विधानसभा सीट से जीतकर रामखेलावन पटेल मंत्री के क्षेत्र में व्यापारियों के यहां छापेमारी और सैम्पलिंग की कार्रवाई कर रहे हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरज विश्वकर्मा आए दिन उनके क्षेत्र के व्यापारियों के यहां छापेमारी और सैम्पलिंग की कार्रवाई कर रहे हैं। इससे नाराज व्यापारियों ने मंत्री से शिकायत की थी। इसपर मंत्री जी ने उन्हें कार्रवाई नहीं करने की नसीहत देते हुए उल्टा लटकाने की धमकी दे डाली।

कार्रवाई करने के दौरान खाद्य अधिकारी को किडनैप करने का प्रयास किया गया

पुलिस गई थी मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करने, कार से इतने कैश बरामद हुए कि देखकर फटी की फटी रह गई पुलिसकर्मियों की आंखें

जानिए क्या है पूरा मामला

मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरज विश्वकर्मा अमरपाटन बाईपास स्थित एक ढाबा में चाय पीने के लिए रुके थे। यहां ढाबा संचालक ने बिना किसी बात के अपने साथियों के साथ अधिकारी नीरज विश्वकर्मा को गाली-गलौज और मारपीट कर दी। यहां तक की उन्हें अगवा करने के लिये वाहन में बिठा लिया। हालांकि वाहन कीचड़ में फंस जाने से मौका मिलते ही अधिकारी वाहन से कूदकर भाग निकले। ग्रामीणों की मदद से अपहरण की घटना को कामयाब होने नहीं दिया। किसी तरह जब पीड़ित अधिकारी अमरपाटन थाने पहुंचे तो रिपोर्ट लिखने की बजाय उसे 5 घंटे तक थाने में बिठाए रखा। दूसरे पक्ष को बुलाकर अधिकारी के खिलाफ शिकायत कराई। इतने संवेदनशील मामले में विभाग पुलिस और प्रशासन की असंवेदनशीलता कि पीछे केवल मंत्री जी का दबाव माना जा रहा है।

घूसखोर सचिव गिरफ्तारः लोकायुक्त ने 20 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा, दो सफाई कर्मचारियों से नौकरी के बदले 40 हजार रुपए डिमांड की थी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus