शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल में घूस लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार (Panchayat secretary arrested for taking bribe) हुआ है। लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए 20 हजार रिश्वत लेते हुए घूसखोर पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर लिया। पंचायत सचिव ने दो सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति कर 40 हजार रुपए की डिमांड की थी। कर्मचारियों ने नहीं दिया तो दोनों को हटवा दिया था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने अपने जाल में फंसाकर पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस गई थी मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करने, कार से इतने कैश बरामद हुए कि देखकर फटी की फटी रह गई पुलिसकर्मियों की आंखें

दरअसल पूरा मामला भोपाल के पंचायत बोरदा कोलार का मामला है। पंचायत बोरदा कोलार के पंचायत सचिव भगवान सिंह कीर ने दो सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की नियुक्ति की। नियुक्ति के एवज में पंचायत सचिव सफाई कर्मियों से 40 हजार रुपए घूस मांग रहा था। कर्मियों ने रिश्वत नहीं दी तो उन्हें हटवा दिया था।

भाजपा जिलाध्यक्ष महिलाओं से करते हैं छेड़छाड़ः उनके प्रति निगाहें ठीक नहीं, किसने लगाया ये सनसनीखेज आरोप, पढ़िए पूरी खबर

पीड़ित कर्मचारी बृजेश थावली ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की। इस पर लोकायुक्त ने पीड़ित को 20 हजार रुपए देकर पंचायत सचिव को देने भेजा। पंचायत सचिव ने जैसे 20 हजार रुपए लिए वैसे ही लोकायुक्त ने गैमन इंडिया के सामने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों सफाई कर्मचारियों को हटाने वाले सरपंच की भूमिका की भी लोकायुक्त जांच करेगी।

DSO को मैं अभी से सस्पेंड करता हूं… सीएम शिवराज ने मॉर्निंग बैठक में जारी किया फरमान, राशन वितरण में गलत जानकारी देने पर लगाई फटकार, कमिश्नर को आज शाम तक जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus