दिल्ली. IPL 2022 में 8 के जगह अब 10 टीमें हिस्सा लेंगी. IPL 2020 के लिए दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद की घोषणा कर दिया गया है. जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर Alyssa Haley ने महिलाओं के लिए भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कराने की मांग की है.
बता दें कि बीते सोमवार को RPSG ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए में लखनऊ टीम और सीवीसी कैपिटल्स ने 5625 करोड़ रुपए में अहमदाबाद की टीम को अपने नाम कर लिया है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण महिला टी20 चैलेंज 2020 सीजन नहीं हुआ है, जबकि आईपीएल का 2021 सीजन भारत के बाद दूसरे फेस में यूएई में करवाया गया. ऐसे में 2021 महिला टी20 चैलेंज को लेकर भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें – Flipkart Big Diwali Sale : इन चिजों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानिए क्या-क्या है ऑफर्स …
Alyssa Haley ने कहा …
महिला क्रिकेटर Alyssa Haley ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि “यह व्यक्तिगत रूप से निराशाजनक था कि उन्होंने महिलाओं के खेलों को स्थगित कर दिया. उन्होंने IPL को लेकर कहा कि जैसे यह दूसरे फेस में टी20 वर्ल्ड कप के नजदीक करवाया गया, वैसे ही महिला टी20 चैलेंज टूर्नामेंट को करवाया जा सकता था. मैं आशा करती हूं कि भविष्य में BCCI महिला IPL कराने के ऊपर विचार करेगी.”
इसे भी पढें – T20 वर्ल्ड कप: WI और BNG के बीच अहम मुकाबला, अपनी साख बचाने मैदान पर उतरेंगी दोनों ही टीमें …
सबा करीम ने कही थी ये बात
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में महिला क्रिकेट के पूर्व प्रमुख सबा करीम ने हाल ही में कहा था कि बोर्ड महिला IPL का आयोजन करेगा, लेकिन अभी प्रतिभाओं को तलाशने के लिए मजबूत ढांचे की जरूरत है. वहीं महिला IPL के लिए कुछ दिग्गज यह भी तर्क देते हैं कि अभी घरेलू स्तर पर चुनने के लिए पर्याप्त खिलाड़ी नहीं हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक