हेमंत शर्मा, इंदौर। ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ मामले पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उल्टा खिलाड़ियों को नसीहत दे दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जब भी बाहर घूमने जाते हैं तो किसी लोकल आदमी को साथ लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि मैंने बाहर के फुटबॉल खिलाड़ियों के कपड़े फटे हुए देखे हैं।’

यह भी पढ़ें: इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़: शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर लगा बड़ा दाग, घटना के बाद आरोपी अकील गिरफ्तार

मंत्री ने कहा- कई लड़कियों को फुटबॉल खिलाड़ियों को चूमते भी देखा है

मंत्री विजयवर्गीय ने आगे कहा, ‘कई लड़कियों को फुटबॉल खिलाड़ियों को चूमते भी देखा है। कभी-कभी खिलाड़ियों को भी अपनी लोकप्रियता का एहसास नहीं होता। इसलिए खिलाड़ी भी अपनी लोकप्रियता का ध्यान रखें। यह घटना सबको एक सबक देती है।’

यह भी पढ़ें: इंदौर में AUS महिला क्रिकेटरों का किया पीछा, गलत तरीके से छूने की कोशिश, पुलिस कस्टडी में लंगड़ाते हुए दिखा अकील, कई आपराधिक रिकॉर्ड मिले, कांग्रेस बोली- अब विशेष अतिथि भी सुरक्षित नहीं

होटल से पैदल जा रही महिला खिलाड़ियों से हुई थी छेड़छाड़

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ी उस वक्त छेड़छाड़ का शिकार बनीं, जब वे होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे जा रही थीं। घटना के दौरान बाइक सवार युवक ने दोनों खिलाड़ियों का पीछा कर बदसलूकी की और एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छूने की कोशिश की। घबराई खिलाड़ियों ने तुरंत एसओएस अलर्ट और लाइव लोकेशन भेजी, जिसके बाद टीम के सुरक्षा अधिकारी डेनी सिमंस मौके पर पहुंचे और तुरंत एमआईजी थाने में शिकायत दर्ज कराई। घटना के चंद घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ पर भड़के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय: बोले- यह देश के सम्मान से जुड़ा मामला, दोषियों को मिले सख्त सजा 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H