रायपुर. प्रदेश के स्टार्टअप ईको सिस्टम को देखने ऑस्ट्रिया का दल छत्तीसगढ़ आएगा. छत्तीसगढ़ के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के चार और एनआईटी सिलचर असम के 11 लोगों का प्रतिनिधि मंडल राज्य में संचालित इनोवेशन और उद्यमिता संबंधी गतिविधियों और राज्य के स्टार्टअप ईको सिस्टम को मजबूती प्रदान करने ‘एडवांटेज ऑस्ट्रिया’ कार्यक्रम में भाग ले रहा है.

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव और चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समीर विश्नोई ने बताया कि यात्रा में विएना, ग्राज, लिंज और इन्सब्रुक शहर के स्टार्टअप एको सिस्टम, ऑस्ट्रिया के इन्वेस्टर, ऑस्ट्रिया के प्रवासी भारतीय तथा इनोवेशन, स्टार्टअप, निवेश तथा व्यवसाय के लिए कार्यरत अनेक संस्थाओं के साथ निर्धारित बैठक, संवाद व चर्चा की गई.

समीर विश्नोई ने बताया कि छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने यात्रा के दौरान विएना बिजनेस एजेंसी की जेनिफर जहांग (रेजिनल मैनेजर एशिया), जान जरिगा (स्टार्टअप सर्विस ), अलेक्सान्दर वर्गलेस्की (डिजिटल टेक्नोलॉजी) से मुलाकात कर विएना और ऑस्ट्रिया में कार्यरत स्टार्टअप्स की जानकारी प्राप्त की और छत्तीसगढ़ के स्टार्टअप ईको सिस्टम का विवरण भी दिया. इसके अलावा ऑस्ट्रिया के जैकब सेन्सिक (निर्देशक इन्वेस्ट ऑस्ट्रिया) ने इन्वेस्टमेंट इन्वेस्ट प्लान के विषय में जानकारी दी.

कार्यक्रम के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल को विएना यूनिवर्सिटी ऑफ इकनोमिक एंड बिजनेस के प्रोफेसर रोडोल्फ डोमोटोर, डायरेक्टर डब्ल्यूयू एंटरप्रेनरशिप प्रोग्राम ने यूनिवर्सिटी के क्रियाकलाप संबंधी जानकारी दी. इस अवसर पर समीर विश्नोई ने राज्य में संचालित इनोवेशन और उद्यमिता संबंधी गतिविधियों व राज्य के स्टार्टअप ईको सिस्टम की जानकारी दी. साथ ही विश्नोई ने सभी औस्टिआन अधिकारियों व स्टार्टअप्स को छत्तीसगढ़ भ्रमण व निवेश के लिए आमंत्रित किया.

छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल में शामिल 36 आईएनसी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजितेश पांडेय ने सभी निवेशकों तथा स्टार्टअप को छत्तीसगढ़ में उपलब्ध व्यावसायिक अवसर व निवेश की गतिविधियों से अवगत कराया एवं छत्तीसगढ़ आमंत्रित किया. नीलेश सोनी संयुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी चिप्स ने राज्य में संभावित आईटी इन्वेस्टमेंट की गतिविधियों से अवगत कराया, जिसके बाद श्रोताओं एवं अधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नांे का संतोषजनक प्रतिउत्तर दिया गया. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि मंडल ने कारमेन गोबी वाईस प्रेसिडेन्स ऑस्ट्रियन फेडरल कनोमिन्स चैम्बर से विशेष चर्चा भी की.