रायपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के नाक, कान, गला रोग विभाग के अंतर्गत संचालित बी. एस. एल. पी. पाठ्यक्रम के द्वारा दिनांक 16, 17 एवं 18 जनवरी 2020 को “कन्टीन्युंइग रिहेबिलिटेशन एजुकेशन (सी. आर. ई.)” प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है जिसका टॉपिक ”मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी फार ऑटिज्म स्पैक्ट्रम डिसआर्डर“ है।

कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सा महाविद्यालय के प्रथम तल पर बने लेक्चर हॉल क्रमांक 6 में किया जाएगा। इसकी शुरूआत प्रातः नौ बजे से होगी जो शाम सवा चार बजे तक चलेगी। यह कार्यक्रम रिहेबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अनुमति प्राप्त है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बी. एस. एल. पी. की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रोशनी पिल्लई ने बताया कि इसमें ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, साइकोलॉजिस्ट – रिहेबिलिटेशन एंड क्लिनिकल तथा पीडियाट्रिशियंस भाग ले सकते हैं। इस शैक्षणिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रोफेशनल्स, रिहेबिलिटेशन के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को प्रशिक्षण के बाद अंक प्राप्त होंगे जो उनके आरसीआई नवीनीकरण के लिए लाभकारी होगा।

तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रो. एस. पी. गोस्वामी, हेड ऑफ द डिपार्टमेंट टी. सी. पी. डी. आइस मैसूर, डॉ. सीमी श्रीवास्तव डायरेक्टर एंड रिहेबिलिटेशन साइकोलॉजिस्ट आकांक्षा लायंस इंस्टीट्यूट ऑफ लंर्निंग एंड इम्पावरमेंट, डॉ. अनु एन. नागरकर एसोसिएट प्रोफेसर ए. एस. एल. पी. एम्स रायपुर, वेंकट रमन पुष्टि, आडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट एम्स भुवनेश्वर जैसे विशेषज्ञों को व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया है। इस शैक्षणिक कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए देबदत्त महालिक से मोबाईल नं. 9589810912 पर सम्पर्क किया जा सकता है।