नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 13 अगस्त को फुल-ड्रेस रिहर्सल और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि लाल किले के आसपास यातायात बंद रहेगा. इसके अलावा भी कई रोड बंद रहेंगे जबकि कुछ सड़कों पर कुछ समय के लिए यातायात का प्रतिबंध रहेगा.

सुबह 6 बजे से 1 बजे तक प्रतिबंध

फुल ड्रेस रिहर्सल और फाइनल परेड को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर उन्हें, 13 अगस्त परेड रिहर्सल और 15 अगस्त फाइनल परेड के दिन उन मार्गों का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी है, जहां से परेड गुजरेगी. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि 13  और 15 अगस्त को इनर रिंग रोड स्थित- इंद्रप्रस्थ कॉलेज से आजादपुर चौक, GTK रोड स्थित- शक्ति नगर से आजादपुर चौक और छत्रशाल स्टेडियम रोड का सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक इस्तेमाल करने से बचें.

बिना पार्किंग लेबल की गाड़ियां यहां जाने से बचें 

एडवाइजरी के मुताबिक 8 मार्ग – नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन मार्ग, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक मार्ग, निशाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड मारग और इसके लिंक मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड रविवार को सुबह चार बजे से 11 बजे तक आम जनता के लिए बंद रहेगा. वहीं, रिहर्सल के मद्देनजर जिन वाहनों पर पार्किंग लेबल नहीं है, वे सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड और निजामुद्दीन खट्टा से सलीमगढ़ बाईपास से होते हुए आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक के बाहरी रिंग रोड पर जाने से बचें.

इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल

उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली और इसके विपरीत यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग और रानी झांसी रोड के वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना होगा. इसमे कहा गया है कि पूर्व-पश्चिम गलियारे में आवाजाही के लिए वाहन एनएच-24, निजामुद्दीन खट्टा, बारापुला रोड- एम्स फ्लाईओवर के नीचे, रिंग रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड, सफदरजंग रोड आदि वैकल्पिक मार्गों का रुख करेंगे. इसमें कहा गया है कि लोहे का पुराना पुल और गीता कॉलोनी पुल बंद रहेगा. परामर्श में कहा गया कि 12 अगस्त की मध्यरात्रि से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन और वजीराबाद पुलों के बीच माल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. इस अवधि के दौरान महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों के परिचालन की भी अनुमति नहीं होगी. दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा संचालित बसों सहित सभी सिटी बसें 12 अगस्त की मध्यरात्रि से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक रिंग रोड और आईएसबीटी से एनएच-24 (एनएच-9)/एनएच टी-प्वाइंट के बीच नहीं चलेंगी.

करना पड़ सकता है जाम का सामना

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 15 अगस्त को फाइनल परेड देखने के लिए इन मार्गों पर 200 बसों और 2000 हल्के वाहनों से लोगों के आने की संभावना है. जिससे इन मार्गों से गुजरने वाले यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए वे 13 और 15 अगस्त को वर्णित समय के दौरान उन मार्गों का इस्तेमाल न करके वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर आजन गंतव्य तक जाएं.