मनोज मिश्रेकर,राजनांदगांव। जिले के अंबागढ़ चौकी में बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए जागरूकता बाइक रैली निकाली गई. जागरूकता रैली में सहायक शिक्षक फेडरेशन के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए. रैली का शुभारंभ अंबागढ़ चौकी के बस स्टैंड से किया गया. जो कि शहर के विभिन्न मार्गो चौक-चौराहों का भ्रमण किया और लोगों को जागरूक किया. इस दौरान कुपोषण को दूर करने के नारे लगाए गए.

जागरूकता रैली में बच्चों गर्भवती और धात्री महिलाओं को पौष्टिक आहार एनीमिया स्वच्छता और साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी गई.  इस अवसर पर अंबागढ़ चौकी के नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बताया कि अंबागढ़ चौकी में कुपोषण की स्थिति 29 प्रतिशत है इसे जन सहयोग और सामूहिक सहभागिता से कुपोषण को दूर किया जा सकता है.

कुपोषण से बचाने का बीड़ा उठाने वाले विकास मानिकपुरी का कहना है कि आपसी समन्वय के बगैर पोषण अभियान को सफल नहीं बनाया जा सकता जिसके लिए सभी को आपसी समन्वय स्थापित कर कुपोषण के विरुद्ध लड़ने के लिए एक होकर काम करने पर बल दिया.

वहीं महिला बाल विकास के अधिकारी भगत का कहना है कि शासन द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों, महिलाओं को पूरक पोषण आहार दिया जाता है.