रायपुर। विश्व में 4 फरवरी कैंसर दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस अवसर पर लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल की तरह संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कैंसर विशेषज्ञ कैंसर के लक्षण, सावधानियां औऱ ट्रीटमेंट की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में संजीवनी हॉस्पिटल के सीनियर कैंसर सर्जन डॉ यूसुफ मेमन और उनकी टीम के अलावा आधुनिक तकनीक से गई कई सफल सर्जरी की बदौलत स्वस्थ हुए मरीज मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : यहां मौजूद है तोता मुखी हनुमान मंदिर, कलयुग में दास को दिए थे भगवान ने दर्शन …

सीनियर कैंसर सर्जन डॉ यूसुफ मेमन ने बताया कि इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत हम लोगों में कैंसर को लेकर फैले मिथ्या को दूर करते हैं. कैंसर का इलाज तीसरे स्टेज में भी संभव है. चौथे स्टेज में कीमोथेरेपी से ही ठीक कर सकते हैं. बस, डरना नहीं है बल्कि अच्छे सेंटर में इलाज करवाना है.

मेडकिल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ राकेश मिश्रा ने लड़कियों में होने वाले यूट्रस कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन की जानकारी दी कहा कि यूट्रस में होने वाले कैंसर के लिए WHO द्वारा प्रमाणित HPV वैक्सीन जो लड़कियों को 11 साल की उम्र में या शादी के पहले दी जाती है. 6 माह के भीतर 2 डोज दी जाती है. अपने देश में इस वैक्सीन की कीमत 200 से 300 रुपये है. अन्य देशों में 2 से 3 हजार में वैक्सीन मिलती है.

इसे भी पढ़ें : अडानी के बाद अब ‘बाबा’ ने डुबोए निवेशकों के पैसे, लगा 7000 करोड़ का झटका…

कैंसर सर्जन डॉ अर्पण ने रोबोटिक सर्जरी की जानकारी देते हुए बताया कि रोबोट से सर्जरी करने पर दूरबीन और 3D के कारण छोटी चीज बड़ी दिखती है. इसमे लगे अल्ट्रा साउंड से कम ब्लड लॉस में ऑपरेशन होते हैं. किडनी बचाने वला रोबोटिक सर्जरी, फ्रोजन सेक्शन की मदद से किया जाता है.

रायपुर के संजीवनी हॉस्पिटल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कैंसर विशेषज्ञ की टीम सीनियर कैंसर सर्जन डॉक्टर यूसुफ मेमन, ब्लड कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर विकास गोयल, सीनियर कैंसर सर्जन डॉक्टर अर्पण चतुर्मोहता, सीनियर कैंसर सर्जन डॉक्टर दिवाकर पांडे, कीमोथेरेपी विशेषज्ञ डॉक्टर अनिकेत ठोके, मेडिकल ऑंकोलॉजिस्ट डॉक्टर राकेश मिश्रा, रेडियोथैरेपी विशेषज्ञ डॉक्टर सतीश देवांगन और रमेश कोठरी, न्यूक्लियर मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ अभिराम जी. ए. और हिमांशु बंसल मौजूद रहे.

बता दे कि रायपुर के संजीवनी हॉस्पिटल में कैंसर के इलाज में आधुनिक तकनीकों में रोबोटिक सर्जरी, इम्यूनोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी जैसे कई नई तकनीक से मरीजों का इलाज होता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक