रायपुर। नारायणपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ को लेकर नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने दुख जताया है. उन्होंने शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के नक्सली हमले सरकार की विफलता है.

टी एस सिंहदेव ने कहा कि सरकार का सूचना तंत्र बेहद कमज़ोर है. उन्होंने कहा कि ऐसा कैसे हो जाता है कि हमारे जवानों तक सूचना नहीं पहुंचती और वही सूचना नक्सलियों तक पहुंच जाती है. उन तक आखिर कैसे पहले सूचना पहुंचती है.

टी एस सिंहदेव ने ये भी कहा कि जवान अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की रक्षा करते हैं और ऐसे हमले उनके लिए सही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जवानों को संसाधन और आधुनिक तकनीक उपलब्ध नहीं करा रही है, जबकि वो 360 डिग्री कैमरा, सर्विलांस, सैटेलाइट, ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल घने जंगलों में कर सकती है. उन्होंने कहा कि जवानों के पास बैकअप भी नहीं है.

4 जवान शहीद, 9 घायल जवानों का इलाज रायपुर में जारी

गौरतलब है कि कल नारायणपुर के अबूझमाड़ के गुमटेर के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुआ. यहां गुमटेर-इरपानार के बीच नक्सलियों ने एंबुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला किया. जिसमें 4 जवान शहीद हो गए. वहीं 9 घायल जवानों का इलाज रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में जारी है.

घायल जवानों के नाम

आरक्षक संजय पटेल, आर रोहित, संतोष दुग्गा, बृजेश कुमार, नंद लकड़ा, रोहित बेसरा, योगेंद्र उइके, गोवर्धन कुंजाम, घसियाराम, जयकरण