मेरठ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मेरठ हवाई अड्डे पर स्वागत किया. उपराष्ट्रपति क्षेत्रीय आयुर्वेद सम्मेलन और एक जिला एक उत्पाद (ODOP) प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे. उपराष्ट्रपति के अलावा कार्यक्रम में देश-विदेश के आयुर्वेद और योगा विशेषज्ञ शिरकत कर रहे हैं. साथ ही पतंजलि योगपीठ के वैद्यराज आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद हैं.

दरअसल, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चरण सिंह विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयुर्वेद महासम्मेलन का उद्घाटन में पहुंचे हैं. उनके साथ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. यह कार्यक्रम 11 मार्च से 13 मार्च तक चलेगा. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरठ में आयुर्वेद महासम्मेलन की शुरुआत हो गई है.

इसे भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड का मामला, आईफोन के फेस टाइम एप से रची थी साजिश

क्षेत्रीय आयुर्वेद सम्मेलन और एक जिला एक उत्पाद प्रदर्शनी में CM योगी ने अपने संबोधन में कहा कि कैसे हम योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा आदि को स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र के साथ जोड़कर स्वास्थ्य पर्यटन के उत्कृष्ट केंद्र के रूप में विकसित कर सकते हैं, इस पर यहां चर्चा होगी.

सीएम योगी ने कहा कि आयुर्वेद का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, मानव चिकित्सा में आयुर्वेद का महत्व है. यूपी में कुल 3659 आयुष अस्पताल हैं. हम आयुर्वेद को और आगे ले जाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत की परंपरागत पिछले 9 वर्षों के अंदर एक लंबी छलांग लगा करके दुनिया के अंदर छाने की स्थिति में है और सचमुच इसका श्रेय अगर किसी को दिया जा सकता है तो इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को.

इसे भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड: अतीक गैंग के सदस्यों की अवैध संपत्तियों का खाका तैयार, जल्द चलेगा बाबा का बुलडोजर

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर हमारे पास 3 हजार 959 आयुष चिकित्सालय संचालित हैं, जिनमें आयुर्वेद के 2 हजार 110, 584 यूनानी के 254 चिकित्सालय तथा आयुष चिकित्सालयों के माध्यम से भी प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में हम आरोग्यता संपूर्ण आरोग्यता के लक्ष्य को प्राप्त करने के कार्य कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- आलू किसानों के लिए सरकार की घोषणा अखिलेश यादव बोले- अबकी बार, आलू बदलेगा सरकार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus