आजमगढ़/रामपुर. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. सुबह 9 बजे तक आजमगढ़ में 9.21 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं रामपुर में 7.86 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.

बता दें कि रामपुर में छह और आजमगढ़ में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने वोट डाला. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मतदाताओं से मतदान करने के लिए अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘हर नारी, किसान, नौजवान आगे बढ़कर करें मतदान.’

बता दें कि समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आजम खां और अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद दोनों सीटें खाली हो गईं. आजमगढ़ सीट पर भाजपा के दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, भोजपुरी के मशहूर अभिनेता-गायक, सपा के धर्मेद्र यादव और बसपा के शाह आलम, जिन्हें गुड्डू जमाली के नाम से भी जाना जाता है, के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

इसे भी पढ़ें – रामपुर-आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव : मतदान जारी, लोगों में भारी उत्साह