संदीप शर्मा,विदिशा। जिले के जैन कॉलेज में आज मंगलवार को बीकॉम सेकंड ईयर इकोनॉमिक्स प्लेन का पेपर था. एग्जाम शुरू होने से पहले ही छात्रों के मोबाइल में पेपर लीक होकर पहुंच गया. मोबाइल में मिले पेपर और वास्तविक पेपर दोनों एक ही हैं. एक विद्यार्थी के परिवार ने प्रशासन को सूचना दी गई थी. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन भी जैन कॉलेज पहुंच गया. कॉलेज के प्राचार्य और शिक्षकों का दावा है कि कॉलेज में पेपर लीक नहीं हुआ है. अब मामले की जांच की जा रही है.

BIG BREAKING: हत्या के प्रयास मामले में ‘शिवराज’ को मिली जमानत, कोर्ट ने शादी के लिए 15 दिन की जमानत दी

दरअसल इकोनॉमिक्स प्लेन का एग्जाम दे रही एक छात्रा के पति ने प्रशासन को पेपर लीक की जानकारी दी थी. जिसके बाद तहसीलदार सरोज अग्निवंशी, सिविल लाइन थाना टीआई योगेंद्र सिंह जैन कॉलेज पहुंचे. मामले की तफ्तीश की गई. मोबाइल में पहले से मिले पेपर और 11 बजे से शुरू हो रहे पेपर का मिलान किया गया. दोनों में समानता मिली.

खरगोन हिंसा: सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा- रामजी के जुलूस पर फूल की जगह पत्थर फेंके हैं, हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे, इसके लिए तैयारी करनी होगी

इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने इसकी सूचना नोडल गर्ल्स कॉलेज और यूनिवर्सिटी को भी दी. पुलिस प्रशासन और प्रबंधन अब इस बात की पड़ताल में जुटा है कि आखिर पेपर कहां से और किस तरीके से लीक हुआ है. अन्य पेपरों को लेकर भी अब पेपर लीक होने की आशंकाएं बढ़ गई हैं.

MP पुलिस का दावत-ए-छापा: स्क्रैप व्यापारी के गोडाउन पर दबिश देने पहुंची थी पुलिस की टीम, फिर बैठकर कोल्डड्रिंक और नाश्ता करने लगे, VIDEO हुआ वायरल

इस बीच कॉलेज के स्टाफ का कहना है कि उन्होंने वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से ही पेपर को खोला था. जिसमें किसी प्रकार की भी धोखाधड़ी होने या पेपर लीक होने की संभावना नहीं है. इसके पूर्व ही पेपर आउट होने की बात कही गई थी. हालांकि अब यह जांच का विषय है कि आखिर हूबहू पेपर कैसे लीक हुआ है.

BIG BREAKING: प्री स्कूल और प्ले स्कूल खोलने के लिए लेनी होगी मान्यता, राज्य सरकार ने ‘शाला पूर्व’ शिक्षा नीति-2022 लागू की

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus