हेमंत शर्मा, इंदौर। ‘सॉरी मां’ मैं बिगड़ गया हूं मुझे माफ कर देना… ये अंतिम शब्द उस बेटे के हैं, जो अब इस दुनियां में नहीं है। जल्द अमीर बनने के लालच में तीन पत्ती ऑनलाइन गेम (Teen Patti online game) खेलने के लिए बीए और पीजीडीसीए के छात्र ने बैंक से लोन लिया था। लोन नहीं भर पाया तो बैंक ने लोन भरने के लिए दबाव बनाया। इससे मानसिक रूप से तनाव में आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भंवरकुआं पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया है। पुलिस मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। 

इसे भी पढ़ेः मुन्नाभाई एमबीबीएस: माइक्रो ब्लूटूथ से चीटिंग करते दो छात्र पकड़ाए, डॉक्टर से कान में फिट करवाया था, जांच के लिए अहिल्या यूनिवर्सिटी ने कमेटी गठित की 

युवक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है- सॉरी मां मैं बिगड़ गया हूं मुझे माफ कर देना। मेरा मन ना घर आने के लिए करता है और ना ही कहीं जाने का। मुझसे घर की स्थिति देखी नहीं जाती जाऊं तो कहां जाऊं?

सॉरी मां…..

मैं बिगड़ गया हूं मुझे माफ कर देना मेरा मन ना घर आने के लिए करता है और ना ही कहीं जाने का मुझसे घर की स्थिति देखी नहीं जाती जाऊं तो कहां जाऊं? ना घर है ना जमीन जो भी थी वह लोगों ने छीन ली मैं अपने परिवार और दोस्तों से बहुत प्यार करता हूं। मुझे पैसे के लालच में जुआ खेलने की लत लग गई थी। मुझे लगा मैं ऑनलाइन गेम खेल कर पैसा जीत लूंगा और पापा के लिए जल्द एक नया घर और गुजारा करने के लिए थोड़ी बहुत जमीन ले लूंगा पर पैसे नहीं जीत पाया मेरी बहन से मैं बहुत प्यार करता हूं।

इसे भी पढ़ेः शिव ‘राज’ में भ्रष्ट तहसीलदार-पटवारी का कारनामाः 70 वर्षीय लकवाग्रस्त जिंदा बुजुर्ग को दस्तावेज में मृत घोषित कर 9 एकड़ जमीन अपने नाम करवा ली 

दरअसल मृतक जितेंद्र वास्कले खरगोन जिले का रहने वाला था। युवक इंदौर में रहकर बीए और पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहा था। साथ ही रात में सिक्योरिटी गार्ड की करता था। युवक के पिता खरगोन में मजदूरी का काम करते हैं।

इसे भी पढ़ेः Madhya Pradesh: भाजपा ने 24 और 25 फरवरी को बुलाई महत्वपूर्ण बैठक, मंत्री-सांसद और विधायक होंगे शामिल, विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर बनेगी रणनीति 

युवक को जल्द अमीर बनने का चस्का लग गया था। इसके लिए वो तीन पत्ती ऑनलाइन गेम खेलता था। गेम खेलने के लिए उसने बैंक से लोन भी लिया था। लोन नहीं चुकाने के कारण बैंक लोन देने के लिए दबाव डाल रहा था। इससे युवक मानसिक रूप से तनाव में रहता था। अंततः युवक ने सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भंवरकुआं पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया है। वहीं  पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus