दिल्ली। बिजनेस जगत में अच्छा खासा पांव पसार चुके योग गुरु बाबा रामदेव अब एक नामी गिरामी कंपनी में डायरेक्टर का पद संभालने जा रहे हैं।
दरअसल, योग गुरु बाबा रामदेव, उनके छोटे भाई राम भरत और बाबा के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्णन मशहूर कंपनी रुचि सोया के निदेशक मंडल में शामिल होंगे। रुचि सोया के पास मशहूर खाद्य ब्रांड न्यूट्रिला का स्वामित्व है। पतंजलि आयुर्वेद ने पिछले साल ही रुचि सोया का अधिग्रहण किया है। रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शेयरधारकों को भेजे नोटिस में राम भरत के साथ बाबा रामदेव की कंपनी के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्ति की अनुमति मांगी है।
नोटिस में कहा गया है कि पतंजलि ने पिछले साल रुचि सोया का अधिग्रहण किया था। उसके बाद नए प्रबंधन को निदेशक मंडल के गठन का अधिकार मिल गया है। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में राम भरत को प्रबंध निदेशक बनाया गया है। उनके अलावा आचार्य बालकृष्णन को फिर से कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। नोटिस में बाबा रामदेव को कंपनी का निदेशक नियुक्त करने की इजाजत मांगी गई है।