अलवर. जेल में बंद स्वामी कौशलेन्द्र प्रपन्नाचार्य फलाहारी बाबा को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां बाबा की ओर से द्वितीय जमानत आवेदन पत्र पेश किया गया. केन्द्रीय जेल अलवर से फलाहारी बाबा को लेकर शनिवार को पुलिस न्यायालय पहुंची थी.

फलाहारी बाबा पर युवती के साथ यौन शोषण का आरोप है. इस आरोप में बाबा को न्यायिक अभिरक्षा में जेल में रखा गया है. पेशी के बाद फलाहारी बाबा के वकील अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व में फलाहारी बाबा की जमानत के लिए न्यायालय में आवदेन​ दिया गया था जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया था. अब न्यायालय में आरोप पत्र पेश हो चुका है. इसलिए शनिवार को पुन: न्यायालय में द्वितीय प्रार्थना पत्र पेश किया गया. अशोक कुमार का कहना था कि शनिवार को न्यायाधीश के अन्य अदालतों के निरीक्षण पर चले जाने से फलाहारी बाबा के मामले में सुनवाई नहीं हो सकी है. अब इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 9 जनवरी को पेशी कि तिथि निर्धारित की गई है. अशोक कुमार का कहना है कि जेल में बंद फलाहारी बाबा अब पूर्णत: स्वस्थ हैं.