शादियों का सीजन शुरू हो गया है और अब की शादियों में काफी कुछ नया देखने को मिलता हैं. दूल्हे- दुल्हन की entry भी इतनी इंटरेस्टिंग तरीके से होने लगी तो वहीं शादी के पहले पर wedding फ़ोटो शूट का ट्रेंड पिछले कुछ सालों में बहुत बढ़ा है और इसी कड़ी में एक celebration और जुड़ा है जो आज के youth में बहुत पॉपुलर है जो है बैचलर पार्टी.

 बैचलर पार्टी का नाम सुनते ही एक्साइटमेंट बढ़ जाती है. आखिर ये अपनी गर्ल्स के साथ बिना किसी फ्रिक के मौज-मस्ती करने का जो दिन होता है. तो इसे कैसे ऑर्गनाइज करें जिसमें हर कोई खुलकर एन्जॉय कर सकें, ये तभी पॉसिबल है जब आप कुछ यूनिक तरीके से करेंगी इसकी प्लानिंग. तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बैचलर पार्टी करें.

इनविटेशन भी हो इंटरेस्टिंग

किसी भी ओकेजन में सबको invite करने के लिये invitation कार्ड जरूरी होता है. और आजकल तो डिजिटल इनविटेशन ही ट्रेंड में है .तो अपनी बैचलर पार्टी में दोस्तों को बुलाने के लिए एक अच्छा सा वीडियो तैयार करवा कर सभी फ्रेंड को whatsapp करें.

फन गेम्स में करें खूब enjoy

बैचलर पार्टी वो भी बिना फन गेम्स के…सोचकर ही बोरिंग लगता है तो इसे मजेदार बनाने के लिए फन गेम्स जरूर ऑर्गनाइज करें. जिसमें आप ब्राइड से कुछ उनके रिलेशनशिप और कोर्टशिप के बारे में सवाल पूछ सकते हैं. यकीन मानिए ये बहुत ही मजेदार होता है. पार्टनर की उन खूबियों के बारे में पूछें जिसे देखकर उन्होंने शादी का फैसला लिया, हनीमून पर कहां जाने की प्लानिंग है और उनकी सीक्रेट फैंटेसी क्या है जैसी चीजे. इसके साथ ही आप ट्रूथ एंड डेयर भी खेल सकते हैं. जिसमें सबको एक-दूसरे के बारे में कुछ अलग जानने का मौका मिलता है. ये काफी enjoy full होता है.

कॉस्ट्यूम से पार्टी से डालें जान

बचपन की दोस्त हैं तो एक बार फिर से उन यादों को ताजा करने के लिए कॉस्ट्यूम पार्टी ऑर्गनाइज करें. जिसमें कुछ क्रिएटिव और क्रेजी ड्रेस आइडियाज के साथ ready हों. इसमें अलग-अलग पोज करते हुए फोटोज क्लिक कराएं जो बना देंगे माहौल को मजेदार और हमेशा के लिए यादगार. आप चाहें तो स्कूल ड्रेस थीम का कॉस्ट्यूम भी रख सकते हैं इस से आपके स्कूल के दिन फिर से याद आ जाएंगे. इसके अलावा आप रेट्रो थीम  भी रख सकते हैं इसमें आप अपने दोस्तों को रेट्रो थीम के अनुसार ही तैयार होकर आने के लिए कह सकते हैं. इससे आपकी पार्टी यूनिक और इंट्रेस्टिंग बन सकती है.

मेन्यू भी रखें खास

अब पार्टी में खाना-पीना भी होगा ही. आपकी friends को क्या-क्या पसंद है उसके मुताबिक अपनी पार्टी का मेन्यू अरेंज कर सकते हैं. एक बात का ध्यान रखें कि चिप्स, रोल्स जैसी चीजें आप आमतौर पर खाते ही हैं, तो उन्हें चूज करने की बजाय एक वेज स्टार्टर और नॉन-वेज स्टार्टर रखें. मेन कोर्स में भी बहुत-सी चीजें रखने की बजाय कुछ आइटम्स रखें और डेजर्ट रखना बिल्कुल न भूलें. अपने केटरर को पहले मेन्यू टेस्ट करने के लिए पूछें और फिर मेन्यू तय करें.

बैचलर केक न भूलें

जैसे आज कल हर ओकेजन में केक होना एकदम जरूरी हो गया है तो बैचलर party तो इसके बिना अधूरी ही हो जाएगी. bride-to-be केक आजकल काफी ट्रेंडी है जिसे specially कस्टमाइज्ड करके बनवाया जाता है. बिना केक के कोई भी पार्टी बोरिंग लग सकती है. ब्राइड की फ्रेंड्स इसलिए  केक जरूर तैयार करवाएं और उन्हें पार्टी के बीच में सरप्राइज दें. इसके अलावा आप थोड़ा-सा फनी, नॉटी और क्यूट केक भी तैयार करवा सकते हैं.