दिल्ली. एप्पल जैसे ही अपने फोन्स को ग्लोबली लॉन्च करता है, उसकी डिमांड उतनी ही तेजी से बढ़ जाती है. काफी समय से चर्चा है कि सिंतबर 13 को एप्पल अपने iPhone 14 सीरीज की पेशकश करेगा. अगर आप एप्पल लवर हैं और आईफोन 14 सीरीज के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ा अपडेट है. लेटेस्ट रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार, इस साल iPhone 14 सीरीज के लॉन्च में देरी हो सकती है. इसके पीछे की वजह चीन और ताइवान के बीच बढ़ता राजनैतिक तनाव है.

बता दें कुछ पुरानी रिपोर्ट्स में बताया गया था कि ये iPhone 14 सीरीज 13 सितंबर को लॉन्च की जा सकती है, लेकिन अब Gsmarena की लेटेस्ट रिपोर्ट में डीटेल्स दी गई है कि इस साल iPhone 14 लॉन्च में देरी हो सकती है. इसके पीछे की वजह US की स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा है, जिसके बाद से चीन और ताइवान के बीच तनाव बढ़ गया है.

रिपोर्ट की मानें, तो Apple कंपनी TSMC के बड़े ग्राहकों में से एक है. यह कंपनी आईफोन के लिए चिप को चीन सप्लाई करती है, जहां आईफोन को असेम्बल किया जाता है. ऐसे में चीन और ताइवान के बीच पनप रहे तनाव के बाद कहा जा रहा है कि आईफोन के हार्डवेयर्स को वापस ताइवान भेजा जा सकता है, जिससे आईफोन 14 का प्रोडक्शन धीमा हो जाएगा और इसके लॉन्च में देरी हो सकती है.