रायपुर। विदेशी शराब के शौकिनों के लिए दिल तोड़ने वाली खबर है. छत्तीसगढ़ की नई शराब नीति में विदेशी शराब की दरों में 30 प्रतिशत की कमी की सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबर को विभागीय अधिकारियों ने महज अफवाह बताया है.

आबकारी उपायुक्त अरविंद पाटले ने साफ किया है कि विदेशी मदिरा की चीफ रेंज के शराब के दर में कमी नही आई है. उनका कहना है कि वर्ष 2021-2022 के लिए सरकार द्वारा देशी और विदेशी शराब पर दर निर्धारित करके जारी कर दिया गया है. देशी के विक्रय दर में कोई कमी नहीं आई है, पिछले वर्ष जो दर था, वही रहेगा. विदेशी मदिरा की चीफ रेंज की शराब है उसकी दर में भी कमी नहीं आई है. इसके अतिरिक्त मध्यम रेंज और प्रीमियम रेंज की विदेशी शराब है, उसमें रेट कुछ कम हुए है. किसी मे 6 से 7 परसेंट तो किसी मे 18 से 20 प्रतिशत की कमी हुई है. किसी भी ब्रांड में फ्लैट 30 प्रतिशत की कमी नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक खत्म, मंत्री सिंहदेव ने लॉकडाउन को लेकर कही ये बात…

अरविंद पाटले ने शराब दुकानों के बाहर कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाए जाने के मसले पर कहा कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जो निर्देश जारी किए गए है, उसके पालन के लिए सभी जिले के आबकारी अधिकारियों और प्लेसमेंट एजेंसी को कहा गया है. मास्क का उपयोग करने के लिए दुकान के स्टाफ के साथ ही ग्राहकों को मास्क या गमछे का उपयोग अनिवार्य रूप से करने के लिए कहा गया है.

Read-Corona Update: More than 81,000 cases recorded; Union Cabinet Secretary to Convene Representatives of 11 States