Badrinath Dham: श्री बद्रीनाथ धाम (Shri Badrinath Dham) के कपाट रविवार सुबह 6 बजे पूरे विधि-विधान, वैदिक मंत्रोच्चार और ‘बद्री विशाल लाल की जय’ के नारों के साथ खोल (Badrinath Dham kapat opened) दिए गए हैं। इस दौरान सेना के बैंड की मधुर धुनों के बीच श्रद्धालु भगवान बद्री विशाल के जयकारे लगाते हुए नजर आए। पहले ही दिन 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। मंदिर की 15 क्विंटल फूलों से भव्य सजावट की गई है। कपाट खुलने के मौके पर अखंड ज्योति के दर्शन को तीर्थ यात्रियों में भारी उत्साह है।

खुल गए प्रभु के द्वारः बाबा केदारनाथ के कपाट खुले, सामने आई पहली तस्वीर और Video, घर बैठे करें बाबा के दर्शन

कपाट खुलते ही पहले दर्शन अखंड ज्योति के हुए। यह 6 महीने से जल रही है। इसके बाद बद्रीनाथ पर चढ़ा हुआ घी से बना कंबल हटाया गया। जो 6 महीने पहले कपाट बंद होने के समय भगवान को ओढ़ाया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी को महाराष्ट्र की धरती में गाड़ दूंगाः संजय राउत ने PM मोदी को दी धमकी, औरंगजेब से की तुलना

बता दें कि  पिछले साल 18 नवंबर से शीतकाल के लिए बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए गए थे. इसके साथ ही उत्तराखंड के चार धामों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं. इससे पहले तीन धाम श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम के कपाट बीते शुक्रवार अक्षय तृतीया के दिन 10 मई को ही खोले जा चुके हैं.

तीन चाबियों से खुला कपाट का ताला
मंदिर कपाट का ताला तीन चाबियों से खुला। इनमें एक टिहरी राजदरबार, दूसरी चाबी बद्री-केदार मंदिर समिति के पास और तीसरी चाबी बद्रीनाथ धाम के रावल और पुजारियों के पास होती है, जिन्हें हक-हकूकधारी कहा जाता है।इससे पहले 11 मई को सुबह भगवान बद्रीनाथ की डोली पांडुकेश्वर मंदिर से रवाना हुई। पालकी में गरुड़ जी और शंकराचार्य की गद्दी थी। पांडुकेश्वर मंदिर से डोली में कुबेर और उद्धव जी की चलित प्रतिमा भी शामिल हुई।

Priyanka Chaturvedi: श्रीकांत शिंदे के माथे पर लिखा है मेरा बाप…’, प्रियंका चतुर्वेदी के बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में मचा तहलका

10 मई को खुले थे बाबा केदारनाथ के द्वार

इससे पहले 10 मई को अक्षय तृतीया (akshaya tritiya) के मौके पर चार धाम यात्रा-2024 (Chardham Yatra 2024) आज से शुरू हुई थी। कई सालों बाद गंगोत्री (Gangotri), यमुनोत्री (Yamunotri) और बाबा केदारनाथ (Baba Kedarnath) मंदिरों के कपाट एक साथ सुबह 6:55 बजे खोले गए। इस दौरान जय केदार के जयकारों से केदार नगरी गूंज उठी है। मंदिर के कपाट खुलने के समय उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) अपनी पत्नी गीता धामी के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए मौजूद रहे।

रात में बेटी के कमरे से आ रही थी नहीं-नहीं की आवाज, मां-बाप पहुंचे तो नजारा देख उड़ गए होश, उसके बाद जो लिया फैसला तो हिल गई पुलिस