नई दिल्ली. हरियाणा पुलिस के एक सिपाही की बरात सोनीपत से दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में आई थी. शादी का इंतजाम मीत नगर के बरात घर में किया गया था. सड़क किनारे खड़े होकर बाकी बरातियों का इंतजार किया जा रहा था. इस बीच बाइक सवार बदमाश दूल्हे के पिता का बैग लूटकर ले गए.

मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोग बाइक सवारों के पीछे भी भागे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. ज्योति नगर थाना पुलिस ने दूल्हे के पिता राम निवास की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बैग में 1.80 लाख के नए नोटों के अलावा जरूरी कागजात व सामान था.

पुलिस के मुताबिक राम निवास अपने परिवार के साथ गांव असावरपुर, राई, सोनीपत में रहते हैं. इनका अपना कारोबार है. राम निवास का छोटा बेटा विपिन हरियाणा पुलिस में सिपाही है. 27 नवंबर को इसकी बरात सोनीपत से दिल्ली के ज्योति नगर स्थित मीत नगर के बरातघर में आनी थी.

 बरात ठीक समय से 8.15 बजे मीत नगर स्थित फ्लाईओवर के पास रुक गई. बाकी लोगों का इंतजार किया जाने लगा. राम निवास सड़क के एक ओर खड़े थे. इस बीच बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे. बदमाशों ने रामनिवास से उनका बैग लूटा और मौके से फरार हो गए.