मध्यप्रदेश के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कई दिनों से सुर्खियों में हैं. एक मंत्री ने एक बार फिर बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बड़ा बयान दिया है. बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को डरपोक और देशद्रोही बताया है.

तेज प्रताप यादव ने राजधानी पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि “बाबा बागेश्वर धाम के लोग रोज यहां माफी मांग रहे हैं, उसका वीडियो रिलीज करेंगे. बागेश्नर बाबा हमसे माफी मांग रहे हैं, बागेश्वर बाबा माफी मांगने के लिए रोज अपने आदमी को भेज रहे हैं, बागेश्वर बाबा डरपोक और देशद्रोही हैं. बागेश्वर बाबा हिंदू-मुसलमान को लड़वा रहे हैं. ये लोग देश जोड़ने के लिए नहीं, तोड़ने के लिए आ रहे हैं.” 

देखिए वीडियो –

इसे भी पढ़ें – धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर, अंधविश्वास फैलाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

बता दें कि तेज प्रताप यादव इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कई बयान दे चुके हैं. उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा था कि “अगर बागेश्वर बाबा हिंदू-मुसलमान भाई को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा, मैं उनका हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा. अगर भाईचारे का संदेश देंगे कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब हैं भाई-भाई तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है.” 

इसे भी पढ़ें – धीरेंद्र शास्त्री को लेकर मंत्री का बड़ा बयान, कहा- शर्म करो, डूब मरो, भूत के नाम पर वो आपकी मां-बहन को नचाता है, फिर उनके कपड़े…

बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार की राजधानी पटना में 13 से 17 मई तक गांधी मैदान में कथा सुनाएंगे. बागेश्वर धाम से इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो चुकी है. इसके बाद से ही बिहार में धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सियासत जारी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक