यश खरे,कटनी। बागेश्वर धाम पीठ (Bageshwar Dham Controversy) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार को लेकर हिंदुओं से सबसे बड़े गुरू जगतगुरू स्वामी शंकराचार्य (Swami Sadanand Maharaj, Shankaracharya of Dwarka Peeth) ने उचित ठहराया है। अल्प प्रवास पर कटनी (Katni) पहुंचे द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद महाराज ने कहा कि नास्तिक (atheists) लोग ही बागेश्वर धाम पर सवाल (Question) उठा रहे है।

द्वारका पीठ के जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद जी महाराज ने बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में मीडिया से बात की। कहा कि- जो लोग बागेश्वर धाम पर प्रश्न उठा रहे है, क्या वो कभी बागेश्वर धाम गए है? क्या बागेश्वर धाम में आए हुए लोगों का भला करने के लिए बागेश्वर धाम में कोई दक्षिणा ली है या कोई एग्रीमेंट किया है। जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है, ये तो लोगो की बागेश्वर धाम पर श्रद्धा है। ये कहा से अंधविश्वास हो गया। अगर कोई किसी हनुमान जी या दुर्गा जी का, किसी भी शक्ति का आश्रय लेकर ठीक कर देता है तो ये कैसा अंधविश्वास है, ये कौन सी ठगी कहलाई।

Read More: VIDEO: मां नर्मदा को चुनरी चढ़ाने जा रहे भक्तों को पुलिस ने पीटा, समिति अध्यक्ष को सड़क पर घसीटा, इधर बदमाशों ने की मामा-भांजे की पिटाई

हजारों लोगों के सामने सब को बागेश्वर धाम से लाभ हो रहा है। वहां आने वाले संतुष्ट हो कर जा रहे हैं। जिनको प्रमाण चाहिए वो खुद ही जिज्ञासु बनकर पहुंच जाए। आरोप लगाना बहुत सरल है पर उसे सिद्ध करना कठिन है। जो लोग प्रश्न उठा रहे है वो सब हिन्दू सनातन धर्म के विरोधी है। प्रश्न उठाने वाले लोग क्या हनुमान जी को जेल भेजेंगे। हिंदू ही हिंदू धर्म की निन्दा करते है जो लोग ऐसा कर रहे हैं वो नास्तिक हिंदू है।

MP BREAKING: मध्यप्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, कई जिलों के बदले गए अध्यक्ष, 50 उपाध्यक्ष-105 सचिव बनाए गए, देखें सूची

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus