मुंबई। दो पहिया निर्माता कंपनी बजाज ने लंबे इंतजार के बाद अपने आईकोनिक बाइक Pulsar का 250 सीसी बाइक प्रेमियों के लिए बाजार में उतारा है. दो मॉडल में लांच की गई बाइक के Pulsar N250 की कीमत 1.38 लाख रुपए और F250 की कीमत 1.40 लाख रुपए (दिल्ली शो रूम कीमत) रखी गई है. 

कभी स्कूटर में नंबर एक कंपनी रही बजाज को मोटरसाइकिल में पकड़ जमाने में मदद करने वाली Pulsar का लांच किए हुए 20 साल हो गए हैं. इन सालों में कंपनी के साथ गाड़ी ने भी काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. कंपनी की बदलती प्राथमिकताओं के बीच Pulsar प्रतिद्वंदी कंपनियों की गाड़ियों से पिछड़ती जा रही थी, ऐसे में कंपनी ने नए सिरे से गाड़ी पर फोकस करते हुए विकसित किया है.

इसे भी पढ़ें : आलिया और रणबीर की शादी पर रणधीर ने कहा कुछ ऐसा, बयान बटोर रहा सुर्खियां

आइए अब बात करते हैं नए Pulsar की. नए सिरे से बनाई गई बाइक का फ्रेम ज्यादा मजबूत है. Pulsar 250 में 4 स्ट्रोक एयर और आइल कूल्ड 250 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसका पिक आउटपुट 24.4 PS और पिक टार्क 21.5 Nm है. इसमें पांच स्पीड गेयर बॉक्स का इस्तेमाल किया गया है. N250 को ग्रे कलर और F250 रेसिंग रेड कलर में लांच किया गया है.

इसे भी पढ़ें : Google का खास Doodle: गूगल ने डूडल के जरिए ‘जूडो-कराटे’ के जनक डॉ. कानो जिगोरो की बताई कहानी

Pulsar N250 और Pulsar F250 के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई फर्क़ है. लेकिन दोनों के एक्सटीरियर लुक में काफी अंतर है. Pulsar N250 का जहां नेकेड स्ट्रीटफाइटर स्टाइल का है, वहीं Pulsar F250 का लुक सेमी-फेयर्ड सेटअप का है. दोनों मॉडल में दमदार एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी डीआरएल, स्पिलिट सीट, 300 एमएस का फ्रंट डिस्क और 230 एमएम का रियर डिस्क का इस्तेमाल किया गया है.

Read more : Chhattisgarh To Procure 105 Lakh Tonnes Of Paddy