नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट से कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे पर वन विभाग की डीएफओ नेहा श्रीवास्तव से 2 से 3 लाख रुपए की डिमांड और धमकी देने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, नेहा श्रीवास्तव का कहना है कि जब उन्होंने मानने से साफ इनकार किया, तो विधायक ने न केवल आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया बल्कि परिवार को टारगेट करने तक की धमकी दी। इस पूरे मामले की शिकायत डीएफओ ने पीसीसीएफ भोपाल को पत्र के माध्यम से की है।
DFO ने PCCF से की शिकायत
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला 16 अगस्त का बताया जा रहा है। जहां फॉरेस्ट के रेस्ट हाउस मे विधायक अनुभा मुंजारे ने डीएफओ नेहा श्रीवास्तव को मिलने बुलाया और पैसे की डिमांड की। डिमांड पूरी नहीं होने पर दोनो के बीच कहासुनी हुई और अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया गया। जिससे आहत होकर डीएफओ ने पीसीसीएफ को पत्र लिखकर शिकायत की है और विभागीय अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया है।
MLA ने पति-पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
इस पूरे मामले में बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने उन पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए डीएफओ नेहा श्रीवास्तव को मानसिक दिवालिया शिकार होना बताया। साथ ही उन्होंने कहा, ‘उनके पति अधर गुप्ता जो दक्षिण वन मंडल सामान्य में डीएफओ के पद पर पदस्थ है उनके खिलाफ मैंने बाघ की मौत को लेकर लापरवाही बरतने पर वन विभाग के उच्च अधिकारियों को शिकायत की है और उस मामले में अभी एसटीएफ की जांच चल रही है और अब यह मामला काफी गंभीर होता चला जा रहा है इसी वजह से मेरी आवाज को दबाने के लिए उनकी पत्नी डीएफओ नेहा श्रीवास्तव के द्वारा मुझ पर यह अनर्गल आरोप लगाए गए हैं मैं किसी भी कीमत पर लगाए गए आरोपों को बर्दाश्त नहीं करुंगी।’


Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें