नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश विधानसभा सरकारी उपक्रम समिति ने चेयरमैन गौरीशंकर बिसेन के नेतृत्व में मलाजखंड कॉपर परियोजना के प्लांट का निरीक्षण किया। टीम ने यहां ओपन माइनिंग और अंडरग्राउंड माइनिंग के विषय में अवलोकन किया। अधिकारियों से वहां पर किए जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी ली। इसके अलावा जिला मुख्यालय में अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक भी की।

मध्यप्रदेश में फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: 29 IAS अधिकारियों के हुए तबादले, बदले गए 15 जिलों के कलेक्टर, देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा सरकारी उपक्रम समिति की टीम तीन दिवसीय प्रवास पर है।इस टीम में सभापति गौरीशंकर बिसेन के अलावा विधायक कुंवर कोठारी, कुणाल चौधरी, अशोक ईश्वरदास रोहाणी, रामलाल मालवीय, संजय यादव शामिल हैं।

गुरु नानक जयंती के कार्यक्रम में पहुंचे कमलनाथ का विरोध ! कीर्तनकार ने कहा- कब तक सिखों के दोषियों के सामने सिर झुकाते रहेंगे

चेयरमैन गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि ताम्र परियोजना मलाजखंड सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि जो अवलोकन किया गया है वा बैठक में जिन विषयों पर चर्चा की गई है उन विषयों को लेकर राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को सुझाव भेजा जावेगा।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव: ट्वीट कर दी जानकारी, आज BJP कोर ग्रुप की बैठक में हुए थे शामिल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus