हेमंत शर्मा, इंदौर। पीसीसी चीफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे। जहां उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद खालसा कॉलेज में आयोजित गुरु नानक जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए। लेकिन कमलनाथ के वहां जाते ही बवाल खड़ा हो गया।

दरअसल, कार्यक्रम में कीर्तन करने आए पंजाब के मनप्रीत सिंह कानपुरिया ने विरोध जताया और राजनीतिक कार्यक्रम के कारण कीर्तन में हुई देरी को लेकर कहा, आगे से कभी भी कीर्तन करने इंदौर नहीं आऊंगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में राजनीति करनी थी तो कीर्तन का कार्यक्रम क्यों आयोजित किया गया। कीर्तनकार मनजीत सिंह ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को सिखों का दोषी बताया और कहा कब तक सिखों के दोषियों के सामने सिर झुकाते रहेंगे।

Jabalpur News: होटल में युवती की मिली रक्तरंजिश लाश, दो दिन पहले लड़के के साथ आई थी ठहरने, इधर नर्मदा नदी में युवक की तैरती लाश मिलने से हड़कंप

वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस वरिष्ठ नेत्री शोभा ओझा ने कहा किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं किया गया। पीसीसी चीफ कमलनाथ का सिख समाज में स्वागत और सम्मान किया है। वहीं खालसा महासभा इंदौर के महासचिव जसवीर सिंह गांधी ने कहा कि मनप्रीत सिंह कानपुरिया किसी प्रकार से नाराज नहीं हुए थे। वह गुरप्रीत मर्यादा की बात कर रहे थे। गुरु नानक जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किसी भी नेता को हमारे द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया था। अब कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कनपुरिया का वीडियो वायरल होने के बाद सिख समाज और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Chandra Grahan: चंद्रग्रहण के बाद महाकाल मंदिर का किया गया शुद्धिकरण, बादल होने के कारण खगोल प्रेमियों को नहीं दिखा ग्रहण

कमलनाथ ने सरकार बनाने का किया दावा

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने दावा किया है कि 11 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।कमलनाथ ने कांग्रेस के बागी विधायकों को लेकर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि आना वाला समय बताएगा कि इनकी क्या हालात होनी है। कमलनाथ ने यह भी कहा कि भारत जैसे विविधता भरे देश में ही भारत जोड़ो यात्रा हो सकती है, किसी अन्य देश में यह संभव नहीं है।

दिल दहला देने वाली घटनाः दो बस के टक्कर में युवक का सिर कुचला, मौत के बाद पहचाना हुआ मुश्किल, रतलाम में राख के ढेर में मिला 5 माह के बच्चे का शव

वहीं कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सूट,बूट और लूट की सरकार है, जो टेलीविजन और होर्डिंग्स से चलती है। सरकार के पास अपना कोई विजन नहीं है। कमलनाथ ने आत्मविश्वास से कहा कि 11 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। कमलनाथ ने कहा कि उनका मुकाबला बीजेपी के संगठन से है, जिसके लिए कांग्रेस भी संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है।

अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही: 3 माह के मासूम की मौत, परिजन बोले- समय पर नहीं मिला इलाज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus