रायपुर. नोटबंदी की 6वीं बरसी पर कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया ये वीडियो पीएम नरेंद्र मोदी और नोटबंदी पर केंद्रित है. दरअसल, ये एक वीडियो सॉन्ग है. जिसमें नोटबंदी के दौरान लोगों को हुई तकलीफों के बारे में बताया गया है.

वीडियो में दावा किया गया है कि नौटबंदी के समय जहां लोग लंबी-लंबी कतारों में खड़े थे, वहीं इस दौरान हुई धक्क-मुक्की और भगदड़ में कई लोगों को जान भी गंवान पड़ी है. वीडियो की मानें तो इस दौरान करीब 125 लोगों की जान गई है.

बता दें कि केंद्र सरकार ने काले धन पर रोक लगाने के लिए 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ आंकड़े भी सामने आए थे, जिसमें ये दावा किया गया था कि 99.99% पुराने 500 और 1000 के नोट वापस RBI में जमा हो गए हैं.