नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट में पुलिस ने डबल मनी के मामले में मुख्य आरोपी सोमेंद्र कंकराने सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब आरोपियों के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरकर लोगों ने जिला मुख्यालय में जमकर हुड़दंग मचाया. जिसके चलते आखिर में पुलिस को आशु गैस छोड़ने पड़े और हल्का बल प्रयोग करना पड़ गया. अंत में एडीजे आशुतोष राय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर को मोर्चा संभालना पड़ा.

दरअसल एक सप्ताह, एक महीने और चार माह में जमा किए गए रकम को दुगुने करने के मामले में 11 आरोपियों को 10 करोड़ की नगदी, 16 मोबाइल, 3 वाहन बरामद किया गया था. तीन दिन पहले हुई इस कार्रवाई के बाद से मुख्य आरोपी सोमेंद्र कंकराने के समर्थक प्रदर्शन पर उतर आए हैं. आज सैकड़ों की संख्या में वे लांजी और किरनापुर से बाइक रैली निकालकर बालाघाट मुख्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने सोमेंद्र कंकराने को छोड़े जाने की मांग की. पुलिस अधीक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.

सिंधिया ने खुद को बताया बूढ़ा! केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य बोले- जवान दिखता जरूर हूं, लेकिन बुढ़ापे की तरफ चल रहा हूं, अब 20 साल पहले जैसी की स्थिति नहीं रही

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिये जिला जेल मार्ग को जय स्तभ चौक और काली पुतली चौक में बेरीकेट लगाकर भारी बल और वज्र वाहन तैनात कर रोक दिया था. जिस कारण प्रदर्शनकारियों को जेल की ओर जाने नहीं मिलने से आक्रोशित हो गए. उन्होंने पुलिस अधीक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सोमेंद्र कंकराने को तत्काल रिहा करने की मांग की गई.

चुनाव से पहले कांग्रेस ने कसी कमर: प्रदीप अहिरवार को बनाया गया कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का नया प्रदेश अध्यक्ष, 4 प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भी किए गए नियुक्त

लगभग 4 घंटे तक इन प्रदर्शनकारियों ने इधर से उधर जाकर पुलिस को बहुत छकाने का प्रयास करते हुए प्रदर्शन किया. इसके बाद में इनका प्रदर्शन अंबेडकर चौक पहुंचकर उग्र रूप ले लिया. यहां पर सामान्य आने जाने वालों को रोकने से लेकर उनके वाहनों में तोड़ फोड़ शुरू कर दी गई. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिये अश्रुगैस छोड़े और कुछ पर हल्का बल प्रयोग किया. यही नहीं उन्हें दूर तक खदेड़ दिया. सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए इन प्रदर्शनकारियों ने चार घंटे तक शहर में जमकर कानून व्यवस्था को बाधित कर दिया. कई मार्ग में आवागमन अवरूद्ध होने से लोगों की आवाजाही बंद हो गई थी और लोग बहुत ज्यादा परेशान हुए.


महिला का अपमान और जमकर बखेड़ा: मंच में उचित स्थान नहीं मिलने पर भड़के कांग्रेस विधायक, कार्यक्रम का बहिष्कार कर जताई नाराजगी, प्रभारी मंत्री ने किया पलटवार…

हालांकि इस पूरे मामले में प्रार्थी कोई नहीं है. पुलिस ने स्वत: इस मामले को संज्ञान में लेकर वर्ष 2019 मनी लांड्रिंग प्रतिबंध कानून के तहत यह कार्रवाई की है. इस मामले में समर्थक यह बात करते हुए अपना समर्थन जता रहे थे कि जब किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है और सोमेंद्र ककराने ने किसी का नुकसान नहीं पहुंचाया है, तो उसे पुलिस ने गिरफ्तार क्यों किया है.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.  हालांकि उन्होंने निवेशकों से अपील भी की है कि वह अपने निवेश को लेकर प्रमाण सहित सामने आए, तो उनकी राशि वापस कर दी जाएगी. जहां तक आरोपी की रिहाई का मामला है, तो वह माननीय न्यायालय से ही कार्रवाई होगी. लेकिन प्रदर्शन से अगर वह इस तरह से कानून हाथ में लेंगे, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus