नीरज काकोटिया, बालाघाट। बालाघाट की कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में कार्रवाई करते हुए हथियारों का जखीरा बरामद किया है। वहीं मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 3 आरोपी नाबालिग है। आरोपियों के पास से बालाघाट पुलिस ने 5 पिस्टल, 2 देसी कट्टा जब्त किया। साथ ही AK-47 के 2 जिंदा कारतूस समेत कुल 20 जिंदा कारतूस जब्त किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अलावा आयुध अधिनियम व डकैती की योजना बनाने के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बालाघाट एसपी समीर सौरभ ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग लामता रोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे हैं। इसके आधार पर टीम गठित कर आरोपी रजत यादव, अर्जुन मेश्राम, संजय चौहान, कुलदीप ऐड़े, ओम तिलासे, शुभम अजीत को घेराबंदी कर मय अवैध हथियार 3 पिस्टल, 2 देशी कटटे, 8 कारतूस, एके-47 के 2 कारतूस, 2 खाली मैग्जीन पिस्टल और 1 खाली खोखा बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट व डकेती की योजना बनाने का अपराध कायम किया हैं।
मुस्लिम प्रत्याशी की जीत के जश्न में ‘पाकिस्तान-जिंदाबाद’ के नारे लगे, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
इसी तरह से दूसरे प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार व आयुध के साथ बदमाश के घूमने की मुखबिर सूचना पर 3 नाबालिग सहित 6 आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपिय़ों के पास से 6 जिंदा कारतूस, 2 पिस्टल, 12 कारतूस बरामद किया गया है। इस मामले में मुकुदं उर्फ राजा सोनवाने, शेख तौसिफ व सौरभ उर्फ मोनू मेश्राम व 3 अपचारी को गिरफ्तार किया हैं।
इस प्रकार दोनों मामले में कोतवाली पुलिस को 5 पिस्टल,2 देशी कटटा, 20 कारतूस, एके 47 के 2 जिंदा कारतूस, 2 खाली मैग्जीन सहित अन्य की बरामदगी करने में बड़ी सफलता मिली हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अलावा आयुध अधिनियम व डकैती की योजना बनाने की कार्रवाई की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक