कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर नगरीय निकाय चुनाव (gwalior urban body election) को लेकर BJP के मेनिफेस्टो लांचिंग में बवाल हो गया। मंच पर जगह न मिलने से पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा (Former Minister Anoop Mishra) नाराज होकर घर लौट गए। इसकी जानकारी लगते ही ग्वालियर नगर निगम (Gwalior nagar nigam) से BJP की मेयर प्रत्याशी सुमन शर्मा (BJP mayoral candidate Suman Sharma) पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा को मनाने के लिए उनके घर पहुंची। बंद कमरे में सुमन शर्मा और अन्य नेता नाराज अनूप मिश्रा को मनाने के लिए लाख जतन किए। सुमन शर्मा रो-रो कर मनाने की मिन्नतें की। साथ ही हाथ जोड़कर माफी भी मांगी। इसके बाद भी अनूप मिश्रा जल्दी मानने को राजी नहीं हुए। इस दौरान बंद कमरे से मिन्नतों की आवाज और अनूप मिश्रा के चिल्लाने की आवाज बाहर तक आई। काफी समय बाद अनूप मिश्रा ने पार्टी के कार्यक्रमों में आने से मना कर दिया लेकिन उन्होंने सुमन शर्मा को किसी तरह की नाराजगी ना होने की बात कही। बाद में दोनों ने मीडिया के सामने कहा कि बीजेपी में सब ऑल इज वेल है।

MP की बेटी से UP में हैवानियतः पति ने सुहागरात के दिन किया ओरल और अननैचुरल सेक्स, न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर मांगे 1 करोड़ रुपए, रात में ससुर कहता- आ तुझे प्रेग्नेंट कर दूं

ग्वालियर में आज भारतीय जनता पार्टी का स्थानीय मेनिफेस्टो लॉन्चिंग कार्यक्रम था। ग्वालियर नगर निगम के लिए बीजेपी ने आज अपना मेनिफेस्टो लांच किया इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व मंत्री माया सिंह, मेयर प्रत्याशी सुमन शर्मा और जिला अध्यक्ष के साथ ही कुछ प्रवक्ता मंच पर मौजूद थे। इसी दौरान कार्यक्रम में बुलाए गए पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा भी पहुंचे लेकिन उन्हें मंच पर कुर्सी नहीं मिली तो वह सामने जाकर बैठ गए।

मुस्लिम प्रत्याशी की जीत के जश्न में ‘पाकिस्तान-जिंदाबाद’ के नारे लगे, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

अनूप मिश्रा के समर्थकों ने नाराजगी जताई तो BJP के मीडिया प्रभारियों की टीम अनूप मिश्रा को मंच पर लाने पहुंची, लेकिन अनूप मिश्रा इससे नाराज हो गए और थोड़ी देर बाद कार्यक्रम से उठ कर अपने घर रवाना हो गए। उधर अनूप मिश्रा को मंच पर कुर्सी न मिलने से उनके समर्थक भी नाराज हो गए, सोशल मीडिया पर यह घटनाक्रम ट्रेंड करने लगा और ब्राह्मण समाज द्वारा बीजेपी प्रत्याशी के बहिष्कार की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। मामला बिगड़ते देख बीजेपी की मेयर प्रत्याशी सुमन शर्मा पूर्व अनूप मिश्रा को मनाने के लिए उनके घर पहुंच गई। पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने सुमन शर्मा और उनके साथियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई और पार्टी के कार्यक्रमों में ना आने की बात कही। अनूप मिश्रा की नाराजगी को देखते हुए मेयर प्रत्याशी सुमन शर्मा ने रोते हुए उन्हें मनाया। सुमन ने हाथ पैर जोड़कर अनूप मिश्रा की मिन्नतें की और उन्हें अपने प्रचार के लिए आने को कहा। अनूप मिश्रा ने पार्टी के कार्यक्रमों में आने से मना कर दिया लेकिन उन्होंने सुमन शर्मा को किसी तरह की नाराजगी ना होने की बात कही। बाद में दोनों ने मीडिया के सामने कहा कि बीजेपी में सब ऑल इज वेल है।

कमलनाथ ने शिवराज सरकार को बताया ‘TV कलाकार’, कहा- वोट मांग रहे या धमकी दे रहे..?

30 सूत्रीय विषयों के साथ बीजेपी का घोषणा पत्र जारी

ग्वालियर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो लांच किया। 30 सूत्रीय विषयों के साथ जारी किए गए इस मेनिफेस्टो में कुछ विषयों को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी संकल्प पहले से ही घोषित किए जा चुके हैं। जिनमें विशेषकर अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट निर्माण, एलिवेटेड रोड, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सहित कई ऐसे विषय शामिल है। वहीं नगर निगम के अस्थाई कर्मचारियों के स्थायीकरण के मामले में भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के वचन पत्र मामले में पीछे रहती नजर आई है क्योंकि एक और जहां इन दोनों पार्टियों ने नगर निगम के सफाई और अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही। वहीं भारतीय जनता पार्टी ऐसे अस्थाई निगम कर्मचारियों को स्थाई कर्मचारियों जैसी सुविधा देने का संकल्प दे रही है। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी इस संकल्प पत्र को एक जुमला बता रही है।

कांग्रेस का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी के मेनिफेस्टो में जो भी संकल्प दर्शाए गए हैं वह सभी पुराने झूठे वादे हैं जो आज तक पूरे नहीं हुए हैं। वह इस मामले पर ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस के आरोप झूठे हैं पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में सभी स्थानीय मुद्दों को ध्यान में रख दर्शाया है। ऐसे में संकल्प पत्र के जरिए ग्वालियर का संपूर्ण विकास होगा।

मजनू की चप्पल से पिटाई का VIDEO: सड़क पर जा रही लड़की का हाथ पकड़कर मांगा फोन नंबर, मां ने चप्पलों से की धुनाई, राहगीरों ने भी बरसाए लात-घूंसे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus