बलांगीर : बलांगीर जिले के लोइसिंघा इलाके में एक बुजुर्ग की आंखें फोड़ देने की अमानवीय घटना सामने आई है। बुजुर्ग की हालत गंभीर है और उसका इलाज बुर्ला के भीमसार में चल रहा है।
पीड़ित की पहचान बुडेल बहाला इलाके के इंसान झंकार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह अपने रिश्तेदार के घर से अपने घर लौट रहा था। उसे बाइक पर लिफ्ट देने के नाम पर दो बदमाशों ने रोका। घर के पास पहुंचने पर उसने मदद करने से इनकार कर दिया।
इसके बाद एक बदमाश ने उसकी गर्दन पकड़ी और उसे जबरन नशीली दवा पिला दी। जैसे ही उसने दवा पी, उसे चक्कर आने लगा। बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। जब वह मौके पर चिल्लाया तो स्थानीय लोग दौड़े। हालांकि पकड़े जाने के डर से बदमाश मौके से भाग गए।
उसे भीम भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे भीमसार में भर्ती कराया गया। हालांकि, नशीला पदार्थ खिलाकर व्यक्ति की आंख फोड़ने की कोशिश की इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
- Identical Brains Studios IPO: लिस्टिंग का इंतेजार, जिन्हें मिलेंगे शेयर उनके पैसे हो सकते है डबल!
- Bihar News: भाजपा कार्यालय में एनडीए घटक दल की हुई बैठक, सभी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हुए शामिल
- BIG BREAKING: कजाकिस्तान में प्लेन क्रैश, अजरबैजान एयरलाइंस का विमान अकातू में हुआ दुर्घटना, 77 यात्रियों के मरने की आशंका- Plane Crash in Kazakhstan
- बिग ब्रेकिंग: बिहार में हो गया खेला, नीतीश-तेजस्वी की गुपचुप मुलाकात!
- Apple ला सकता है Face ID और iCloud सपोर्ट वाला स्मार्ट डोरबेल, मिलेगा Apple Intelligence और FaceTime जैसे फिचर …