दल्ली राजहरा। बालोद जिले के दल्ली राजहरा के चिखलाकसा पुल के पास हुए सड़क हादसे में सेना के जवान की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जवान छुट्टी लेकर दशहरे पर घर आया हुआ था. बीती रात बाइक में सवार होकर घर जा रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिस कारण उसने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. आशंका ये भी जताई जा रही है कि जवान की हत्या की गई है, क्योंकि चेहरा बुरी तरह से डैमेज है. जबकि गाड़ी और शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं मिले हैं.

जानकारी के मुताबिक मृतक के चेहरे से उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. लेकिन उसके पास मिले दस्तावेज के जरिए 22 वर्षीय पीतांबर दुग्गा निवासी खलारी ग्राम के रूप में पहचान हुई है, जो कि हिमाचल प्रदेश में सेना के जवान के पद पर पदस्थ था. जवान देर रात बाइक क्रमांक सीजी 24 एफ 2067 में सवार होकर दल्ली राजहरा किसी काम से गया था, वहां से वापस घर लौटते समय यह हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस घटना स्थल का मुआयना कर मामले में की जांच कर रही है.

बता दें कि एडीबी और पीडब्ल्यूडी द्वारा पिछले ही साल चिखलाकसा पुलिया पर सड़क का निर्माण कराया गया था. निर्माण कार्य इतना घटिया है कि सड़क के दोनों ओर सड़क डामर सहित धंस गई है, जिससे दोपहिया वाहनों के पहिए सड़क पर लहराने लगते है और दुर्घटना घटित हो जाती है. ठेकेदारों ने निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी की निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया और मापदंडों के आधार पर निर्माण कार्य नहीं किया गया. जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है.