बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शिक्षा विभाग के रिश्वतखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. जिला शिक्षा अधिकारी (DEO), जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल और भरदा माध्यमिक स्कूल के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. अनुकम्पा नियुक्ति के नाम पर 35 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगा था. जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव सरोज उईके ने आदेश जारी किया है.

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक महिला तरुणा बेलचंदन की सहायक ग्रेड-3 के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति कराने के लिए रिश्वत मांगी गई थी. बालोद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) बालोद आर. एल. ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल महेन्द्र कुमार चन्द्राकर और पूर्व माध्यमिक शाला भरदा (लो) वि.ख. डोंडीलोहरा में पदस्थ शिक्षक जितेन्द्र देशमुख ने 35 हजार रुपए घूंस लिया था. जिसकी शिकायत मिलने के बाद जांच की गई. जांच में शिकायत सही पाई गई.

DEO, लेखापाल और शिक्षक निलंबित

राज्य शासन ने बालोद जिला शिक्षा अधिकारी बालोद आर. एल. ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल महेन्द्र कुमार चन्द्राकर और पूर्व माध्यमिक शाला भरदा (लो) वि.ख. डोंडीलोहरा में पदस्थ शिक्षक जितेन्द्र देशमुख को निलंबित कर दिया है. उनके खिलाफ छग सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील नियम-1966 के नियम-9(1) (क) के तहत कार्रवाई की गई है. निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material