रायपुर। भूपेश बघेल कैबिनेट की आज महत्वपूर्ण बैठक पर कहने को तो सभी की निगाहें लगी हुई हैं, लेकिन कर्मचारियों का इस पर खासा ध्यान है. दरअसल, बीते तीन सालों से ट्रांसफर पर बैन लगा हुआ है, जिसकी वजह से एक ही स्थान पर डटे हुए हैं. कोरोना का असर कम होने के साथ अब कर्मचारी ट्वीट कर भूपेश कैबिनेट में इस संबंध में फैसला लिए जाने की गुहार लगा रहे हैं.

सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे ने ट्वीट कर इस दिशा में कर्मचारियों की मांग को आगे बढ़ाया है. उनका कहना है कि नई सरकार बनते ही जुलाई 2019 में केवल एक बार ट्रांसफर ओपन हुआ था और उसके बाद आज 3 साल गुजर गए ट्रांसफर पर रोक है. हालांकि, अंदरखाने कुछ ट्रांसफर हो रहे हैं, लेकिन वह किस आधार पर हो रहे हैं यह किसी को भी नहीं पता.

वे कहते हैं कि कोरोना काल में हमारे हजारों शिक्षक साथियों ने अपने परिजनों को खो दिया है और उनके परिवार की उनको सख्त आवश्यकता है. बहुत से साथी हैं, जो दुर्गम स्थानों में मानसिक परेशानी के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन सब की परेशानियों को समझना सरकार के लिए अत्यंत आवश्यक है. हमने कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर मुहर लगाने के लिए मुख्यमंत्री से अपील की है, जिससे हजारों की संख्या में साथियों को राहत मिल सके.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक