गाजियाबाद. एक शादी समारोह में बैंड और ढोल बजाने वालों के बीच जमकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ढोल बजाने वालों ने बैंड के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद गोली मारने वाले भागने की फिराक में थे लेकिन उसके पहले ही वहा मौजूद लोगों ने इन्हे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

मामला गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके स्थित वसुंधरा फार्म हाउस का है. जहां एक शादी समारोह के दौरान बारात आ रही थी और बारात में बैंड और ढोल बज रहे थे. इसी दौरान बारातियों ने जो पैसे लुटाए थे उस पैसे को बैंड वालों ने इकट्ठा करके रखा था. इस पैसे के बंटवारे और पेमेंट को लेकर बैंड मालिक और ढोल वालों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की बैंड और ढोल वालों के बीच मारपीट शुरू हो गई और फिर इसी बीच दो तीन लोगों ने तमंचे निकाल लिए और गोलियां चला दी. इसमें से एक गोली बैंड मालिक अबरार नाम के युवक को लग गई. गोली लगते ही अबरार को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

वहीं घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गोली चलाकर भाग रहे दो ढोल बजाने वालों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है साथ ही मामले में कुछ अन्य फरार आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक अबरार बैंड का काम करता था. शादी में उसने अपने बैंड के साथ 4 ढोल बजाने वाले युवकों को भी बुक किया था. रात में ढोल वालों ने अबरार से अपनी पेमेंट मांगी. कुछ पैसे पहले के भी बाकी थे तो ढोल वालों ने अबरार से पूरा हिसाब मांग लिया. लेकिन अबरार ने कहा कि वह सुबह हिसाब करेगा क्योंकि शादी जिनके घर में है वे सुबह पैसे देने की बात कह रहे हैं. लेकिन ढोल बजाने वाले अबरार से रात में ही रुपये देने को कहने लगे. साथ ही बारात के दौरान इनाम में मिले रुपयों में से भी अपना हिस्सा मांगने लगे. पैसे के इसी लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हो गया, जिस पर ढोल बजाने वाले चार युवकों ने अबरार को गोली मार दी. घायल अबरार को अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया है.