संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पनपथा बफर जोन के जाजागढ़ बीट के आरएफ 394 क्षेत्र में गुरुवार को एक बाघ का शव मिला।प्रारंभिक जांच में पता चला कि ग्राम सुखदास की सीमा पर स्थित भदार नदी किनारे बाघ की मौत खेत में अवैध रूप से बिछाए बिजली के तार की चपेट में आने से हुई है।

READ MORE: क्रिकेट मैच के दौरान मधुमक्खियों का हमला: जान बचाकर भागे खिलाड़ी, एक ने खुद को किया सरेंडर, फिर जो हुआ…

वन विभाग की जांच में यह बात सामने आई है कि शिकारियों ने बाघ की मौत के बाद शव को जमीन में दबा दिया था। टाइगर रिजर्व प्रशासन को सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके से बाघ का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। 

READ MORE: MP के चंबल में बनेगा 9वां टाइगर रिजर्वः CM डॉ मोहन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

इस मामले में वन विभाग की टीम ने दो शिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रामचरण कोल और पांडू कोल के रूप में हुई है। दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H