Bangladesh ISKCON: बांग्लादेश में हिंदू धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास (Chinmoy Krishna Das) की गिरफ्तारी पर बवाल जारी है। बांग्लादेश में ISKCON के मुख्य पुजारी चिन्मय प्रभु का केस लड़ रहे वकील रामेन रॉय (ramen roy) पर इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हमला किया है। इस्लामवादियों के एक समूह ने उनके घर में तोड़फोड़कर उनपर हमला कर दिया। हमले में रामेन रॉय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल ICU में अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

Takshak Nag: झारखंड में पहली बार तक्षक नाग का रेस्क्यू, उड़ने वाले इस सांप की जानिए खासियत, क्यों इसे कहते हैं ‘रेयर ऑफ द रेयरेस्ट स्नेक’, कलयुग के आगमन से जुड़ा है रिश्ता

ISKCON कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने दावा किया है कि बांग्लादेश के हिंदू संन्यासी चिन्मय कृष्ण प्रभु का कानूनी मामले में बचाव करने वाले अधिवक्ता रामेन रॉय पर ‘क्रूर हमला’ किया गया है। दास ने दावा किया कि रॉय की एकमात्र गलती यह थी कि वह प्रभु का बचाव कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस्लामवादियों के एक समूह ने उनके घर में तोड़फोड़ की।

Donald Trump Warned Hamas: डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी खुली धमकी, कहा- मेरे शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो तबाही-तबाही और सिर्फ तबाही होगा

रॉय की हालत के बारे में बताते हुए प्रवक्ता ने दावा किया कि हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल ICU में अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

IPS Officer Died: SDM के आईपीएस अधिकारी बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, आज से ही संभालने वाले थे डिप्टी एसपी का पद

बता दें कि बांग्लादेश में फिर से अशांति तब शुरू हुई, जब आध्यात्मिक लीडर चिन्मय कृष्ण को 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। उन पर 25 अक्टूबर को चटगांव में बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर भगवा ध्वज फहराने के आरोप में देशद्रोह का आरोप लगाया गया है। गिरफ्तारी के बाद से हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें 27 नवंबर को चटगांव में एक वकील के साथ हुई घातक घटना भी शामिल है। राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए चिन्मय प्रभु को लेकर इस्कॉन ने बयान जारी कर उन रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा है कि चिन्मय प्रभु का इस्कॉन संगठन से कोई संबंध नहीं है।

चिन्मय कृष्ण दास।

बांग्लादेश ने ISKCON के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका: धार्मिक समारोह में भाग लेने आ रहे थे, पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक लिया

बांग्लादेश ने ISKCON के 54 सदस्यों को भारत आने से रोका

ISKCON के मुख्य पुजारी चिन्मय प्रभु (chinmay prabhu) की गिरफ्तारी के बाद भी संस्था से जुड़े लोगों शिकंजा कसा जा रहा है। बांग्लादेश की इमिग्रेशन पुलिस ने वैध पासपोर्ट और वीजा के साथ भारत आ रहे इस्कॉन के 54 सदस्यों (54 ISKCON members) को बॉर्डर पर रोक दिया है। ये लोग एक धार्मिक समारोह में भाग लेने भारत आ रहे थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H