बेंगलुरु. एरो इंडिया 2019 के दौरान शनिवार को एक बार फिर हादसा हो गया. इस बार पार्किंग में हुई आगजनी से करीबन सौ कारें के खाक होने की आशँका है. माना जा रहा है यह आगजनी सिगरेट की वजह से हुई है.

एरो इंडिया 2019 इस बार लगता है हादसों की वजह से याद किया जाएगा. बेंगलुरु की येहलंका एयर बेस में चल रहे आयोजन के शुरू होने से पहले ही एयरफोर्स की सूर्य किरण  एरोबेटिक्स टीम के अभ्यास के दौरान दो विमानों में हुई टक्कर में एक पायलट की मौत हो गई थी. और अब एयर बेस के कार पार्किंग एरिया में लगी आग से करीबन सौ कारें जलकर राख हो गई हैं.

माना जा रहा है यह आगजनी सिगरेट के किसी जलते हुए टुकड़े को फेंकने से फैली होगी, जो घास के मैदान में तेजी से फैल गई और एक कार से फैलते हुए आसपास खड़ी कारों को अपनी चपेट में ले लिया. आग बुझाने के लिए करीबन सौ फायर ब्रिगेड वाहनों को लगाया गया है, जो आग को विमानों तक पहुंचने से रोकने में जुटे हुए हैं.