शिवम मिश्रा, रायपुर। बैंगलुरु से 9 साल के बच्चे का अपहरण कर हत्या करने के मामले में अपहरणकर्ता के 3 सहयोगियों को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को रायपुर एसएसपी की विशेष टीम ने टिकरापारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर बैंगलुरु पुलिस को सौंप दिया है. बेंगलुरु पुलिस कोर्ट में आरोपियों को पेशकर ट्रांजिट वारंट हासिल करने के बाद रवाना होगी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बैंगलुरु के हुपेगुड़ा थाना इलाके में रहने वाले बिल्डर का 9 साल का लड़का शुक्रवार की शाम अपनी सोसाइटी में क्रिकेट खेल रहा था. इस दौरान अपहरणकर्ता ने बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. इसकी जानकारी नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद शुक्रवार की रात अज्ञात लोगों ने मासूम के परिजनों को कॉल कर 25 लाख रुपय फिरौती की मांग की, जिसकी सूचना परिजनों ने हुपेगुड़ा थाना में दी.

जांच में जुटी पुलिस को कॉल करने वालों का लोकेशन रायपुर मिला. इसके बाद बैंगलुरु पुलिस ने शनिवार को रायपुर एसएसपी अजय यादव से संपर्क कर मामले की जानकारी दी. मामले में फिरौती की मांग करने वाले लोगों को गिरफ्तारी के लिए एसएसपी अजय यादव ने तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला के साथ सायबर टीम को जिम्मेदारी सौंप दी. शनिवार की शाम विशेष टीम ने टिकरापारा इलाके से  आरोपी मोहम्मद सिराज, मोहम्मद सिरान, और नौशाद को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों ने बताया कि 9 साल के मासूम का रिश्तेदार जुनैद ने ही इन्हें कॉल कर 25 लाख रुपयों की फिरौती की मांग करने को कहा था. इस मामले में जुड़े तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर बैंगलुरू पुलिस को सौंप दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल को अपनी इस गलती को सुधारने पर केंद्रीय मंत्री ने दिया धन्यवाद…

घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर लखन पटले ने बताया कि शुक्रवार को बैंगलुरु से 9 साल के बच्चे का अपहरण हुआ था. परिजनों को कॉल कर फिरौती की मांग करने वालों का लोकेशन रायपुर दिखा रहा था, जिसके बाद बैंगलुरु पुलिस रायपुर पहुँचकर एसएसपी से मदद मांगी थी. रायपुर के टिकरापारा इलाके से कॉल करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेशकर बैंगलुरू पुलिस आरोपियों को लेकर वापस रवाना होगी.

Read more : Monsoon to Hit Chhattisgarh by 15 June This Year, Reports IMD