विक्रम शाह ठाकुर, कुम्हारी। इंडियन बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक अनीश शर्मा पर 61 लाख 83 हजार 250 रुपए की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, सितंबर 2020 को उनका स्थानांतरण हो चुका है. इस बीच उनके बैंक में रहते हुए 21 जुलाई 2018 से लेकर 11 सितंबर 2020 के बीच बैंक के खाताधारकों एवं बैंक के आंतरिक करीब 80 खातों से 118 प्रविष्टियों के माध्यम से बिना खाताधारकों की सहमति और जानकारी के रकम को निकालकर अपनी पत्नी आभा एवं परिचित सुमित कुमार वाल्मीकि तथा अन्य के खातों में रकम जमा की गई. इस तरह एक बड़ी राशि का गबन कर धोखाधड़ी किया गया.
इस मामले में वर्तमान शाखा प्रबंधक राजीव केरकेट्टा ने बताया कि 23 सितंबर को जब खातों की संदेहास्पद स्थिति दिखी तो उन्होंने इसे जांच कर मंडल कार्यालय से शिकायत की. इस शिकायत के बाद मामले की जांच की गई. जांच में पाया गया कि पूर्व प्रबंधक अनीश शर्मा की पत्नी और परिचित के खातों में राशि जमा की गई है. साथ ही अन्य लोगों के नाम पर भी उनके खातों में राशि जमा की गई है.
मंडल कार्यालय ने पूर्व शाखा प्रबंधक से पूछताछ की तो उसके द्वारा स्वीकारोक्ति की जानकारी भी दी गई है. लेकिन जानकारी के अनुसार 7 नवंबर से ही अनीश शर्मा मेडिकल लीव पर चले गए हैं.
जानकारी के अनुसार, उनका निवास कुम्हारी के साईं विला कॉलोनी में है जो कि जांच के दौरान बंद पाया गया है. इस मामले में पुलिस ने वर्तमान शाखा प्रबंधक राजीव केरकेट्टा की शिकायत पर जांच कर अनीश शर्मा पर 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.