वेकंटेश शर्मा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना में एक बैंक अधिकारी ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ दरिंदगी की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी पर पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

बाइक टकराने के विवाद में छात्र की हत्या: बदमाशों ने चाकू गोदकर उतारा माौत के घाट, 3 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार

दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सतना शाखा में पदस्थ अरोपी अधिकारी संत कुमार नामदेव को कटनी की एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला का आरोप है कि आरोपी संत कुमार से उसकी पहचान कटनी में ही हुई थी। इसके बाद आरोपी ने नौकरी का झांसा देकर 25 दिसम्बर को सिविल लाइन थाना इलाके में स्थित अपने आवास में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

लंच टाइम में कैश जमा ना करने पर पिटाई, VIDEO: SBI के कैशियर को बीच सड़क पीटा, फट गया कान का पर्दा

पुलिस ने भेजा जेल

वारदात के बाद महिला ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बैंक अधिकारी संत कुमार नामदेव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सतना की एक और खबर…

नहर में डूबे युवक की मिली लाश

सतना में कोलगवाँ थाना अंतर्गत कारगिल ढाबे के पास बाणसागर नहर में डूबे कादिर खान का शव 24 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। उसके बड़े भाई का शव कल ही मिल गया था। दरअसल, रविवार की सुबह नहर में नाहते वक्त शमशेर खान और उसका छोटा भाई कादिर खान डूब गए थे। एसडीआरएफ टीम ने कल ही शमशेर का शव बरामद कर लिया था। कादर खान की तलाश जारी थी। आज घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर उसका शव मिला।

नहर में डूबे 2 सगे भाई: एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी, नाराज परिजनों ने किया चक्काजाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus