मुंगेली.  कबड्डी की कम होती लोकप्रियता को पुनर्स्थापित करने के उद्देश्य से होल्हाबाग नवयुवा समिति के सहयोग से सिद्धिविनायक समिति ने ग्राम बांकी में 3 दिवसीय कबड्डी लीग का आयोजन किया. कबड्डी प्रीमियर लीग में 32 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें रोहरा की टीम ने फाइनल मुकाबले में लिम्हा को 21-14 से हराकर खिताब अपने नाम किया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बैनर्जी और सरपंच संघ जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह के आतिथ्य में हुआ.

बता दें कि कबड्डी लीग में 32 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें रोहरा की टीम ने फाइनल मुकाबले में लिम्हा को 21-14 से हराकर खिताब अपने नाम किया. जबकि तीसरा स्थान जैतपुरी ने और चौथा स्थान खेड़ा ने हासिल किया.

शासकीय पीजी कॉलेज प्रबंधन ने 13 विद्यार्थियों के भविष्य के साथ किया खिलवाड़, प्रबंधन गलती को मामूली बताकर कर रहा ये दावा

समापन समारोह में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामफल साहू, उपाध्यक्ष पवन पांडेय, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य रजनी मानिक सोनवानी, ग्राम सरपंच रणजीत सिंह, जनपद सदस्य विजय साहू, जिला पंचायत प्रतिनिधि स्वप्निल साहू, भाजपा नगर महामंत्री रामशरण यादव शामिल रहे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामफल साहू ने बांकी के युवाओं को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी है.

उपाध्यक्ष पवन पांडेय ने कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी करियर बनाने का अच्छा अवसर रहता है. उन्होंने क्रिकेट, कबड्डी सहित कई खेलों के खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया.

सहायक शिक्षकों की हड़ताल से बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित, प्रिंसिपल को ही लेनी पड़ रही है बच्चों की क्लास

बांकी के मालगुजार शिवप्रताप सिंह ने जीते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही हारी हुई टीम को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर ग्राम सरपंच रणजीत सिंह ने कबड्डी को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने वाला खेल बताया.

सिद्धिविनायक समिति के अध्यक्ष जीवेश गोस्वामी और उपाध्यक्ष रिंकू यादव ने आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि भारत प्राचीन काल से विभिन्न शारीरिक और मानसिक खेलों का गढ़ रहा है. जब से क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ी है इन खेलों के अस्तित्व पर भी संकट मंडरा रहा है.  पारंपरिक खेलों में से एक कबड्डी के विरासत को आगे बढ़ाने की एक छोटी सी कोशिश की जा रही है.

इस आयोजन को सफल बनाने में मैच रेफरी बद्री सिंह राजपूत, सुरेन्द्र कश्यप, राधेश्याम राजपूत, मेलऊ मानिकपुरी, योगेश वर्मा का विशेष योगदान रहा. साथ ही होल्हाबाग नवयुवा समिति के संस्थापक रामपाल सिंह, भोला पूरी गोस्वामी, खेलावन यादव, नागेश साहू, पवन निर्मलकर, दिलीप पूरी, पप्पू पूरी, योगेंद्र साहू सहित सभी सदस्यों और ग्रामवासियों का योगदान रहा.

इसे भी पढ़ें ः बस्तर के यश ने की रनों की बौछार: 2 मैचों में लगातार 2 ट्रिपल सेंचुरी जड़ यश ने रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट जगत में मची खलबली