कवर्धा. जिले के शासकीय पीजी कॉलेज में प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. एमए भूगोल विषय के 13 विद्यार्थियों को एडमिशन देने के 2 माह बाद ही कॉलेज से निकाल दिया गया. वहीं अगले माह जनवरी में विद्यार्थियों की समेस्टर परीक्षा होने वाली है. ऐसे में विद्यार्थियों को अब एडमिशन के लिए भटकना पड़ रहा है.

विद्यार्थियों ने कलेक्टर को आवेदन सौंपते हुए फिर से एडमिशन दिलाने की मांग की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जल्द एडमिशन नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

बता दें कि, पीजी कॉलेज में एमए भूगोल विभाग में 45 सीट है, लेकिन इस साल कॉलेज प्रबंधन ने 13 अतिरिक्त विद्यार्थियों को एडमिशन दे दिया था. सभी विद्यार्थी क्लास अटेंड करते हुए परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, लेकिन जब परीक्षा फार्म जमा करने गए तब उन्हें कॉलेज से निकालने की जानकारी मिली. जिसके बाद सभी विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर भी गुहार लगाई. जहां कोई सुनवाई नहीं हुई.

बच्चे कलेक्टर से मिलकर एडमिशन दिलाने व परीक्षा में बैठने की अनुमति मांग रहे हैं, साथ ही दोषी पर भी कार्रवाई की मांग की है.

वहीं कॉलेज प्रबंधन मामूली त्रुटि बताते हुए अन्य कॉलेज में एडमिशन दिलाने का दावा कर रहा है, लेकिन वह कॉलेज जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर कुकदूर में संचालित है. जहां से छात्रों को आने- जाने में काफी मुश्किल होगी. जिला प्रशासन जल्द ही मामले में कार्रवाई करने का दावा कर रहा है.