नई दिल्ली। दिल्ली कस्टम विभाग ने शुक्रवार को एक करोड़ के मूल्य वाली विदेशी सिगरेट स्टिक्स पकड़ी है. पुलिस ने कुल 7 लाख 10 हजार स्टिक्स जब्त की है. विदेशी सिगरेट के अलावा पुलिस ने भारतीय सिगरेट के पैकट भी जब्त किए हैं. भारतीय सिगरेट की 30,21,500 स्टिक्स पकड़ी भी गई है. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक, इस पूरे माल को लेकर किसी तरह के डॉक्यूमेंट्स नहीं मिले हैं. इस माल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली कस्टम विभाग को देशी-विदेशी सिगरेट को लेकर सूचना मिली थी. इसके आधार पर विभाग की ओर से दिल्ली एक इंडस्ट्रियल एरिया में छापा मारा गया. इन सिगरेट को अवैध रूप से गोदाम में रखा गया था और इनकी जीएसटी भी अदा नहीं की गई थी.
लगातार स्मगलिंग करने की कोशिश
दिल्ली कस्टम में चीफ कमिश्नर सुरजीत भुजाबल ने कहा कि देश में सिगरेट की स्मगलिंग नहीं करने दी जाएगी. सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद के लिए बनाए गए नियमों के तहत इस केस में कार्रवाई की जाएगी. स्मगलिंग के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर काफी हानिकारक प्रभाव पड़ता है. भारतीय कस्टम विभाग लगातार इस तरह की अवैध स्मगलिंग को लेकर कार्रवाई कर रहा है.
प्रतिबंधित सिगरेट्स को सस्ते दामों में बेचकर की जाती है कमाई
इन प्रतिबंधित सिगरेट की स्मगलिंग विभिन्न देशों में की जाती है. इसके तहत विभिन्न टैक्स, इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट ड्यूटी से नहीं देकर इन प्रतिबंधित सिगरेट्स को सस्ते दामों में बेचा जाता है. जानकारी के मुताबिक, भारतीय बाजार में 100 से भी अधिक प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट की स्मगलिंग की जा रही है. इन स्मगलिंग की गई प्रतिबंधित सिगरेट की कीमत वास्तविक कीमत से 5 गुना तक कम होती है. जैसे अवैध तरीके से बेची गई 10 सिगरेट की कीमत 60 से 80 रुपए होती है, जबकि वास्तविक कीमत 330 रुपए होती है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक