T20 Ticket Black Market Case: कटक. कटक में कमिश्नरेट पुलिस ने 9 दिसंबर को बारबाटी स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले इंडिया-साउथ अफ्रीका T20 मैच के टिकट ज्यादा दाम पर बेचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने कहा कि आरोपी टिकट और पास उनकी छपी हुई कीमत से कहीं ज़्यादा दाम पर बेच रहे थे, जिसके बाद बिडानासी पुलिस और दरगाह बाजार पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई की. कुल 21 टिकट और पास बरामद किए गए और चारों को कोर्ट में पेश किया गया.

Also Read This: सुंदरगढ़ छात्रा आत्महत्या केस: सरकार ने 4 लाख मुआवजा और नौकरी का वादा, परिवार ने खत्म किया धरना

पुलिस सूत्रों ने कहा कि जब्त की गई चीज़ों में छपे हुए टिकट और एंट्री पास दोनों शामिल थे.

यह गिरफ्तारी इस हफ्ते की शुरुआत में स्टेडियम के आसपास बड़े पैमाने पर ब्लैक-मार्केटिंग की बढ़ती शिकायतों के बीच हुई. 5 और 6 दिसंबर को, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में 700 रुपये के टिकट 3,500 रुपये से 15,000 रुपये के बीच में बिकते हुए दिखे.

Also Read This: भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कस रही है विजिलेंस: CM माझी ने विधानसभा में पेश किए आंकड़ा

X पर बड़े पैमाने पर शेयर किए गए इन विज़ुअल्स में लोग सड़क किनारे मोलभाव करते हुए भी दिखे और आरोप लगा रहे थे कि ऑफिशियल काउंटर खुलने के तुरंत बाद स्टॉक खत्म हो गया.

सुबह 9 बजे टिकट काउंटर खुलने से पहले ही बारबाटी स्टेडियम के बाहर भीड़ जमा हो गई थी, दर्शकों ने बताया कि टिकट बहुत कम मात्रा में उपलब्ध थे. कई लोगों ने दावा किया कि वेन्यू तक पहुंचने वाली सड़कों के पास बिचौलिए तय कीमत से कई गुना ज़्यादा कीमत पर टिकट बेच रहे थे.

Also Read This: IND vs SA T20: बाराबती स्टेडियम में प्रैक्टिस देखने उमड़े फैंस