समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी में लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। नर्मदा नदी किनारे बन रही अवैध शराब के ठिकाने पर दबिश देकर पुलिस ने बड़ी मात्रा में महुआ लहान को जब्त किया। हालांकि शराब माफिया पुलिस को देखते ही नाव से फरार हो गए।

मंत्री के क्षेत्र में किसके सह पर चल रहा अवैध कारोबार: नदी किनारे खुलेआम भट्टियां लगाकर शराब बना रहे माफिया, किससे खौफ खा रही पुलिस और आबकारी विभाग ?

बड़वानी के कसरावद के पास नर्मदा नदी के किनारे देसी शराब बनाई जा रही थी। इस मामले को लल्लूराम डॉट कॉम ने कल प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद आज पुलिस प्रशासन की नींद खुली और टीम अवैध शराब के अड्डे पर दबिश दी। 3 क्विंटल लहान और शराब भट्टी को नष्ट करने की कार्रवाई की।

कल रायेसन में ‘जल संसद’ कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम शिवराज, इधर उमा भारती भी बंद सोमेश्वर धाम मंदिर

कोतवाली थाना प्रभारी शंकरसिंह रघुवंशी ने बताया कि नर्मदा पट्टी में कसरावद के पास दबिश दी गई। इस दौरान सड़ी हुई
महुआ लहान और शराब की भट्टियां जलती हुई मिली। वहीं शराब बनाने वाले नाव से नदी के रास्ते फरार हो गए। 3 क्विंटल लहान नष्ट की गई है। वहीं थाना प्रभारी का यह भी कहना है कि लगातार अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा बयानः गिरीश गौतम बोले- दुकान बंद करने से नहीं होगी शराबबंदी, सामाजिक जागरूकता जरूरी, गांजे पर प्रतिबंध होने के बाद भी हो रही बिक्री

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus