Basant Panchmi 2024: 14 फरवरी 2024 को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को देवी सरस्वती का जन्म हुआ था.माता सरस्वती के आशीर्वाद से ही व्यक्ति को ज्ञान, वाणी, कला प्राप्त करता है.मान्यता है कि जिन भक्तों पर मां शारदे कृपा बरसाती हैं उन्हें कला, संगीत और शिक्षा के क्षेत्र में बेशुमार सफलता मिलती है.

शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी पर खासकर बच्चों के हाथों कुछ विशेष काम करवाने चाहिए, कहते इससे जीवनभर देवी सरस्वती उन पर मेहरबान रहती है, करियर में लाभ मिलता है. आइए जानते हैं इस खास दिन पर बच्चों से क्या करवाएं.

बच्चे से ऐसे कराएं पूजा (Basant Panchmi 2024)

जिन बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता, ध्यान बार-बार भटकता है उनसे बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती की पूजा कराए. बच्चे के हाथों पीले फूल, फल, पीले भात मां सरस्वती को चढ़वाएं. मान्यता है इससे देवी सरस्वती प्रसन्न होती है. बच्चे का बौद्धिक विकास होता है.

लक्ष्य से नहीं भटकेगा बच्चा (Basant Panchmi 2024)

बच्चा अपने लक्ष्य के प्रति एक चित होकर कार्य करें, इसके लिए माता सरस्वती का एक चित्र बच्चे के स्टडी टेबल के पास लगाएं. इससे पढ़ाई में उसकी रूटि बढ़ेगी, यद्दश्त अच्छी रहेगी.

चांदी की कलम करेगी कमाल (Basant Panchmi 2024)

जिन बच्चों को बोलने में दिक्कत है या फिर वह शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी सही तरीके से लिख नहीं पाते तो बसंत पंचमी पर, चांदी की कलम को शहद में डूबोएं और बच्चे की जीभ पर ऊं लिखें. मान्यता है इससे बोलने में आ रही समस्या समाप्त होती है. संतान पढ़ाई में आगे रहती है.

शिक्षा में आ रही बाधा से मुक्ति (Basant Panchmi 2024)

जिन छात्रों की शिक्षा प्राप्त करने में बाधा आ रही है वह बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को सफेद चंदन अर्पित करें और फिर ‘ॐ ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें. मान्यता है इससे करियर में सफलता मिलती है.

स्मरण शक्ति होगी तेज (Basant Panchmi 2024)

बसंत पंचमी पर बच्चों के हाथों जरुरतमंदों को किताबें भेंट कराएं. इससे वाणी दोष दूर होता है.स्मरण शक्ति तेज होती है. बच्चों का मन आध्यात्म की ओर अग्रसर रहता है.