Bastar News : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि बस्तर से माओवाद का खात्मा अब नजदीक है. उन्होंने कहा, जिस दिन बस्तर में शांति की घोषणा होगी, उसी दिन से यह क्षेत्र देश का बड़ा पर्यटन केंद्र बन जाएगा.
यह भी पढ़ें : भर्राशाही : AIIMS में पार्किंग शुल्क को लेकर मरीजों में आक्रोश, डॉक्टरी जांच से ज्यादा पैसे वसूल रहा ठेकेदार
जगदलपुर आगमन पर लोकोत्सव और व्यापार मेले के समापन समारोह में शामिल हुए डॉ. सिंह ने बताया कि शासन चलाने में पारदर्शिता जरूरी है, और पिछली सरकार में इसकी कमी से भ्रष्टाचार बढ़ा. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के रूप में निष्पक्षता बनाए रखना बड़ी जिम्मेदारी है. डॉ. सिंह ने बताया कि 1 नवंबर से नया विधानसभा भवन पूरी तरह क्रियाशील होगा, जहां आधुनिक तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

मानसून विदाई की दस्तक, गरज-चमक के साथ बारिश
जगदलपुर। बस्तर में दक्षिण-पश्चिम मानसून 15 अक्टूबर तक विदा होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, मानसून के लौटने से पहले क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है. बस्तर ब्लॉक में मंगलवार को भी तेज बारिश दर्ज की गई. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में मानसून का प्रवेश और निकास बस्तर से ही होता है. लोगों का मानना है कि बारिश के साथ गरज-चमक मानसून की विदाई का संकेत है. कृषि विशेषज्ञों ने कहा कि यह बारिश फसलों के लिए लाभकारी रहेगी और मिट्टी की नमी को बनाए रखेगी.
रावघाट रेल लाइन पर काम ठप, बस्तरवासी नाराज
कांकेर–बस्तर–कोंडागांव। रायपुर से ताड़ोकी तक चलने वाली ट्रेन दिसंबर में रावघाट तक दौड़ेगी, लेकिन जगदलपुर रावघाट रेल परियोजना अब भी ठप है. 2536 करोड़ की मंजूरी के पांच महीने बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है. लोगों का कहना है कि यह लाइन केवल लौह अयस्क ढुलाई तक सीमित न रहे, बल्कि यात्री ट्रेनों के लिए भी उपयोगी बने. स्थानीय नागरिकों ने रायपुर–धमतरी–कोंडागांव–जगदलपुर मार्ग को ब्रॉडगेज में बदलने की मांग की है. इस रेल लाइन से बस्तर को रायपुर तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी और यात्रियों को बड़ी राहत होगी.
करवा चौथ पर शुभ संयोग, महिलाओं में उत्साह
जगदलपुर। 10 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व मनाया जाएगा. इस बार सिद्धि योग, शिववास योग और शुक्रादित्य योग जैसे शुभ संयोग बन रहे हैं. पंडितों के अनुसार, पूजन शाम 5:42 बजे तक कर लेना शुभ रहेगा क्योंकि इसके बाद व्यतिपात योग रहेगा. बाजारों में श्रृंगार, ज्वेलरी और करवा सामग्री की खरीदारी को लेकर रौनक है. महिलाएं पारंपरिक लाल व गुलाबी परिधान में व्रत की तैयारी में जुटी हैं. चंद्रोदय रात्रि 8:03 बजे होगा, जिसके बाद महिलाएं अपने पति के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत खोलेंगी.
सट्टा खिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार
जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने सट्टा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. बोधघाट थाना क्षेत्र के मेटगुड़ा में सट्टा खिलाते आरोपी भीम मानिकपुरी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके पास से 12 पर्चियां, ₹4,220 नकद और पेन जब्त किया है. आरोपी पहले भी चार सट्टा प्रकरणों में शामिल रह चुका है. एसपी के निर्देश पर शहर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
बस्तर ओलंपिक की तैयारियां तेज
सुकमा। बस्तर ओलंपिक के आयोजन को लेकर सुकमा में बैठक हुई. एसडीएम सूरज कश्यप ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतियोगिताओं का संचालन समयबद्ध और सुनियोजित हो. खिलाड़ियों के भोजन, ठहराव, स्वास्थ्य और परिवहन की व्यवस्था पुख्ता रखने को कहा गया. बैठक में जपं सीईओ निधि प्रधान, तहसीलदार अंबर गुप्ता और खेल अधिकारी मौजूद रहे. जिले के युवाओं को खेल मंच देने के लिए यह आयोजन महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
एनएच-30 की बदहाली से हादसे बढ़े
कोण्डागांव। एनएच-30 की खस्ता हालत के चलते सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है. हाल ही में एक महिला का हाथ कटने की दर्दनाक घटना ने प्रशासन को झकझोर दिया. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ से यातायात बाधित है. ग्रामीणों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग गांव की गली से भी बदतर हो चुका है. पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आवेदन भेजा है.
लोगों ने जल्द मरम्मत की मांग करते हुए कहा कि अब जान का जोखिम बढ़ता जा रहा है.
युवा खिलाड़ी युवराज सिंह का चयन इंडिया कैम्प में
जगदलपुर। बस्तर के युवराज सिंह राजपूत का चयन एशियन यूथ गेम्स, बहरीन के इंडिया कैम्प के लिए हुआ है.
वे छत्तीसगढ़ के एकमात्र म्यूथाई खिलाड़ी हैं जिन्हें यह अवसर मिला है. जयपुर में 4 से 20 अक्टूबर तक चलने वाले कैम्प में देशभर से 18 खिलाड़ी शामिल होंगे. चयनित खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करने 21 अक्टूबर को बहरीन रवाना होंगे.
राज्य म्यूथाई संघ ने युवराज को बधाई देते हुए इसे प्रदेश के लिए गर्व का क्षण बताया.
सरकारी राशन में 2.62 करोड़ का गोलमाल, कार्रवाई ठप
जगदलपुर। बस्तर जिले की 84 राशन दुकानों में भारी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. करीब 2.62 करोड़ के चावल और अन्य खाद्य सामग्री की हेराफेरी पाई गई. फिर भी अब तक केवल तीन मामलों में कार्रवाई पूरी हुई है. अधिकारियों को जांच की जिम्मेदारी दी गई, लेकिन समय सीमा तय नहीं की गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीएम और शहरी इलाकों में खाद्य नियंत्रक को जिम्मेदारी सौंपी गई है. लोगों का कहना है कि जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होगी, राशन में भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा.
एनएच-30 हादसे ने झकझोरा, सड़क मरम्मत की मांग तेज
केशकाल। एनएच-30 पर हाल की दुर्घटना में महिला का हाथ कटने के बाद क्षतिपूर्ति की मांग तेज हो गई है.
पीड़िता ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से न्याय की गुहार लगाई है. सड़क की बदहाली को लेकर न्यायालय ने भी संज्ञान लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि एनएच-30 बस्तर का प्रवेश द्वार है, लेकिन स्थिति बेहद खतरनाक है. लोगों ने सरकार से कहा कि सड़क की मरम्मत बिना देर किए शुरू की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों.
नगर को अतिक्रमण मुक्त और स्वच्छ बनाने पर जोर
गीदम। गीदम नगर पंचायत में विकास और स्वच्छता पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में विधायक चैतराम अटामी, अध्यक्ष रजनीश सुराना, एसडीएम मनीष बघेल सहित अधिकारी मौजूद रहे. नगर में अवैध कब्जों को हटाने, नशीले पदार्थों पर रोक और टैक्स कलेक्शन बढ़ाने पर चर्चा हुई. अध्यक्ष रजनीश सुराना ने कहा कि गीदम को आदर्श नगर बनाने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने कहा कि जनजागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों को सहयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा. शहर की सुंदरता और व्यवस्था के लिए कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें