जगदलपुर. बस्तर पुलिस को आज शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है. बस्तर पुलिस ने दरभा और कटेकल्याण क्षेत्र से 1 लाख रुपए ईनामी नक्सली समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

बस्तर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दरभा और कटेकल्याण इलाके में कुछ सक्रिय नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर डीआरजी और जिला पुलिस बल की एक संयुक्त पार्टी को उक्त इलाके में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया. सर्चिंग के दौरान ही दरभा और कटेकल्याण के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित ग्राम नड़ेनार के पास जवानों ने तीन संदिग्ध युवकों को घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया. इसके बाद जवानों ने शक करते हुए तीनों संदिग्ध युवकों से पूछताछ करना शुरू किया.

इसे भी पढ़ें – जल्द जांच, जल्द पहचान और जल्द इलाज, ये हैं कैंसर से निदान के प्रमुख स्तंभ – डॉ अनिमेष चौधरी 

इस पूछताछ में संदिग्धों में शामिल गुड्डी पोड़ियामी (25) निवासी कटेकल्याण ने जवानों को बताया कि नक्सली संगठन में जनमिलिशिया कमांडर के रूप में काम करता है. वहीं पकड़े गए दूसरे संदिग्ध युवक लखमा कवासी निवासी ग्राम नड़ेनार ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह बीते वर्ष 2021 के 13 फरवरी को पखनार में हुए सुखराम मड़कामी की हत्या में शामिल था.

इसके साथ ही वह ग्राम नड़ेनार कटेकल्याण क्षेत्र का ग्राम कमिटी का सदस्य भी है. जिसके खिलाफ पहले से ही पखनार चौकी में धारा 147, 148, 149, 302 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट और 38, 39 (2) यूएपी एक्ट के तहत मामले दर्ज है. वहीं पकड़े गए तीसरे युवक हिड़मा उर्फ केओंम पोड़ीयामी ने पुलिस को बताया कि वह भी नक्सलियों के सहयोगी के तौर पर जनमिलिशिया के सदस्य रूप में काम करता है. जिसके खिलाफ पखनार चौकी में पहले से धारा 307, 37 भादवि के मामले में आरोपी है.

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री ने अजमेर दरगाह शरीफ के लिए भेजी चादर, राज्य में अमन, शांति भाईचारा और खुशहाली की दुआ करने का किया अपील … 

पुलिस ने बताया कि नक्सली संगठन के जनमिलिशिया कमांडर गुड्डी पोड़ियामी पर एक लाख रुपए का ईनाम घोषित था. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आवश्यक कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.